इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी ? (5 players taken the most catches from India?)

HELLO – दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी जो कि भारत   के हैं इस ब्लॉग के तीनों फॉर्मेट में जैसे टेस्ट, वनडे और टी 20 के टॉप – 5 खिलाड़ी जो सबसे ज्यादा कैच लपके हैं और उन्होंने कितने मैच में खेल की लिए हैं कैच।

 

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी ? (5 players taken the most catches from India?)

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी ? (5 players taken the most catches from India?)
इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी ?

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने की बात करे तो इंडिया में हमेशा समय – समय पर अच्छी फील्डिंग करने वाली खिलाड़ी मिले। भारत में टेस्ट, वनडे और टी -20 तीनों फॉर्मेट में भी अलग – अलग खिलाड़ी मिले हैं।

 

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट (TEST) में कैच लेने वाल

1.राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी ? (5 players taken the most catches from India?)

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने साल 1996 – 2012 तक 164 टेस्ट मैच में 301 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 210 कैच लपके हैं।

2. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)

भारत के वीवीएस लक्ष्मण ने साल 1996 – 2012 तक 134 टेस्ट मैच में 248 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा 135 कैच लपके हैं।

3. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ रोचक तथ्य

क्रिकेट के भगवान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 – 2013 तक 200 टेस्ट मैच में 366 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 115 कैच लपके हैं।

4. विराट कोहली (Virat Kohli)

Screenshot_25-8-2024_181836_images1.dnaindia.com

 

क्रिकेट के किंग खिलाड़ी विराट कोहली ने साल 2011 – 2024 अब तक 114 टेस्ट मैच में 218 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 113 कैच लपके हैं।

5. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)

भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने साल 1971 – 1987 तक 125 टेस्ट मैच में 216 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 108 कैच लपके हैं।

6. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1984 – 2000 तक 99 टेस्ट मैच में 177 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से  सबसे ज्यादा 105 कैच लपके हैं।

 

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे(ODI) में कैच लेने वाल

1. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1985 – 2000 तक 334 वन – डे मैच में 332 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से पहले सबसे ज्यादा 156 कैच लपके हैं।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

क्रिकेट के किंग खिलाड़ी विराट कोहली ने साल 2008 – 2024 अब तक 295 वन – डे मैच में 292 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 152 कैच लपके हैं।

3. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

क्रिकेट के भगवान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 – 2012 तक 463 वन – डे मैच में 456 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 140 कैच लपके हैं।

4. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने साल 1996 – 2011 तक 344 वन – डे मैच में 269 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 124 कैच लपके हैं।

5. सुरेश रैना (Suresh Raina)

भारत के चीते कहे जाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना ने साल 2005 – 2018 तक 226 वन – डे मैच में 223 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की से सबसे ज्यादा 102 कैच लपके हैं।

6. सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly)

भारत के पूर्व कप्तान और भारत क्रिकेट बॉर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली  ने साल 1992 – 2007 तक 311 वन – डे मैच में 309 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 100 कैच लपके हैं।

 

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा  T-20 में कैच लेने वाल

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी ? (5 players taken the most catches from India?)

भारत के T – 20 के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2007 – 2024 अब तक 159 टी – 20 मैच में 159 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से पहले सबसे ज्यादा 56 कैच लपके हैं।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

Screenshot 2023-09-21 144610

भारत के T – 20 के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2010 – 2024 अब तक 125 टी – 20 मैच में 124 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से पहले सबसे ज्यादा 54 कैच लपके हैं।

3. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
भारत के T – 20 के कप्तान हार्दिक पांड्या ने साल 2016 – 2024 अब तक 102 टी – 20 मैच में 101 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से पहले सबसे ज्यादा 47 कैच लपके हैं।
4.सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
Screenshot 2024-06-26 132058
भारत के T – 20 के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 – 2024 अब तक 71 टी – 20 मैच में 71 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से पहले सबसे ज्यादा 45 कैच लपके हैं।

5. सुरेश रैना (Suresh Raina)

 

भारत के चीते कहे जाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना ने साल 2006 – 2018 तक 78 वन – डे मैच में 78 पारी खेले हैं जिसमें उन्होंने भारत की से सबसे ज्यादा 42 कैच लपके हैं।

 

Click to read more:

Leave a Comment