HELLO – दोस्तो आज होने वाले पहले क्वालीफ़ायर मैच जो इन दोनों टीमों के बीच हे गुजरात V/S चेन्नई में है। जो आज का मैच जीते गी वो फाइनल में पहुंचे वाले पहले टीम हो गी TATA IPL14 की इस ब्लोग में देखें गे की कोन से टीम की मजबूत पक्ष और कमजोर पक्ष देखा जाये तो चेन्नई 4 बार ट्रॉफी जीत चुकी है। और दूसरी तरफ गुजरात दलगतर दूसरी साल फ़ाइनल को जीत ने की कोसीस करेंगे।
चेन्नई सुपर किंग :
चेन्नई अभी तक आईपीएलमें सफल टीम में से एक टीम है जो की अभी तक 2008 से 2022 तक वो 8 बार फ़ाइनल में पहुँच चुकी इसमें वो अभी तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तांनी में 4 (2010,2011,2018 ,2021) बार ट्रॉफी जीत चुकी है और चार रनरअप रहा चूकि वो 2(2010 ,2014 ) वार चैंपियंस लीग्स भी जीत चूकि है इनका आईपीएल में WINING परसेंटेज देखा जाये तो इनका 58.98 % है और उन्होंने अपने होम ग्राउंड में अभी तक 55 मैच खेले हे उसमे 39 जीते और 16 में हार मिली है जोकि इनका जीत परसेंटेज 70.9 % है
CSK की संभाभित टीम :
ऋतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
अम्बाती रायुडू
शिवम् दुबे
मोईन अली
रविंद्र जडेजा
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकिटकीपर)
दीपक चाहर
तुसार देशपांडे
महीश तीक्षणा
गुजरात टाइटंस:
गुजरात टाइटंस सबसे नई टीम में से एक जो की 2022 में आईपीएल में शामिल हुई थी। इसके कप्तान हार्दिक पंड्या है जिसकी कप्तानी में अपने पहले सीजन में हे ट्रॉफी जीत ली थी। वो इस साल भी जीत ने के लिए 2 मैच जीतना है. उस टीम में सभी अच्छी फोम में रहे है उनके ओपनर शुबमान गिल ने RCB के विरुद्ध अपने शतकीय पारी खेले थी और उस से पहले भी एक और शतकीय पारी खेल राखी है। और ये ऑरेंज केप की लीस्ट में दूसरे नंबर पर है इन्होने 14 मैच में 139 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाये है और बोल्लिंग में टॉप लीस्ट के बॉलर मोहम्मद शमी और राशिद खान पर्पल केप में वो पहले और दूसरे स्थान पर है दोनों ने 14 मैच वो 24-24 विकेट लेकर सफल गेंदबाजी में टॉप पर है इस लिए गुजरात बॉलिंग में मजबूत है
GT की संभाभित टीम :
शुबमान गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पंड्या (कप्तान)
दासुन शनक
डेविड मिलर
राहुल तेवटिआ
रशीद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मुहम्मद शमी
यश दयाल
FAQ:
1.Q आईपीएल 2023 में क्वालीफायर 1 कौन खेलेगा?
ANS : पहले क्वालीफ़ायर मैच जो इन दोनों टीमों के बीच हे गुजरात V/S चेन्नई में है। जो आज का मैच जीते गी वो फाइनल में पहुंचे वाले पहले टीम हो गी
2.Q आईपीएल इतिहास का बादशाह कौन है?
ANS: आईपीएल में बादशाह जिस टीम को बोलै जाता है वो मुंबई इंडियंस है क्योंकि उसने आईपीएल ट्रॉफी 5 बार जीता है वो एक ही कप्तानी में वो है रोहित शर्मा है ।
3.Q आईपीएल 2023 में किस टीम के सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं?
ANS: आईपीएल में सबसे ज्यादा फैन की बात करे तो पहले पर रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग है।
4.Q आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप किसने जीती?
ANS: Faf du Plessis ने इस सीजन में 153 के स्ट्राइक रनरेट की हिसाब से 730 रन बनाये है।