टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप 10 टीम कौनसी हैं?(Top 10 teams with most sixes in an innings in T20?)

HELLO – दोस्तों आज हम बात करेगें की टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप 10 टीम कौनसी हैं और किस के खिलाफ़ ये रिकॉर्ड टीम के लिए बनाए हैं और किस साल में बनाया हैं टी 20 क्रिकेट एक विस्फोटक और बाउंड्रियों का खेल है। यह एक रोमांचक खेल है। इसमें अधिक बाउंड्री और छक्के लगने का चलन है। आज इस ब्लॉग में पूरी जानकारी देंगें।

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप 10 टीम कौनसी हैं?(Top 10 teams with most sixes in an innings in T20?)

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप 10 टीम कौनसी हैं?(Top 10 teams with most sixes in an innings in T20?)

 

ICC के अनुसार टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के बारे में जानेगे।की कौन कौन सी टीम ने कितने छक्के मारे हैं और कितनी पारियों में और किस टीम के खिलाफ़ मारे है।

1.नेपाल (Nepal)

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप 10 टीम कौनसी हैं?(Top 10 teams with most sixes in an innings in T20?)

 

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में नेपाल इस मामले में सबसे पहले नंबर पर है,उन्होंने नेपाल ने एक पारी मैच सबसे ज्यादा 26 छक्के मारे है वो मंगोलिया के खिलाफ़ लगाए थे, मंगोलिया खिलाफ नेपाल ने स्कोर 314/3 बनाया था, जो हांग्जोन के स्टेडियम में दिनांक 27 सितंबर 2023 बनाय था।

2. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप 10 टीम कौनसी हैं?(Top 10 teams with most sixes in an innings in T20?)

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पंजाब किंग्स इस मामले में सबसे दूसरे नंबर पर है,उन्होंने पंजाब किंग्स ने एक पारी मैच सबसे ज्यादा 24 छक्के मारे है वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ लगाए थे, कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाफ पंजाब किंग्स ने स्कोर 262/2 बनाया था, जो ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में दिनांक 26 अप्रैल 2024 बनाय था, ये रिकॉर्ड आईपीएल में बनाया था ये दोनों आईपीएल की टीम हैं।

3. बल्ख लेजेंड्स (Balkh Legends)

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में बल्ख लेजेंड्स इस मामले में सबसे तीसरे नंबर पर है,उन्होंने बल्ख लेजेंड्स ने एक पारी मैच सबसे ज्यादा 23 छक्के मारे है, वो काबुल ज़वानन के खिलाफ़ लगाए थे, काबुल ज़वानन खिलाफ बल्ख लेजेंड्स ने स्कोर 244/6 बनाया था, जो शारजाह के स्टेडियम में दिनांक 14 अक्टूबर 2018 बनाय था, ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान प्रीमियर लीगमें बनाया था ये दोनों अफगानिस्तान प्रीमियर लीग की टीम हैं।

4. जापान (Japan)

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में जापान इस मामले में सबसे चौथे नंबर पर है,उन्होंने जापान ने एक पारी मैच सबसे ज्यादा 23 छक्के मारे है, वो चीन के खिलाफ़ लगाए थे, चीन खिलाफ जापान ने स्कोर 258/0 बनाया था, जो मोंग कोको के स्टेडियम में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 बनाय था।

5. अफ़गानिस्तान (Afghanistan)

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में अफ़गानिस्तान इस मामले में सबसे पांचवें नंबर पर है,उन्होंने अफ़गानिस्तान ने एक पारी मैच सबसे ज्यादा 22 छक्के मारे है, वो आयरलैंड के खिलाफ़ लगाए थे, आयरलैंड खिलाफ अफ़गानिस्तान ने स्कोर 278/3 बनाया था, जो देहरादून के स्टेडियम में दिनांक 23 फ़रवरी 2019 बनाय था।

6. वेस्टइंडीज (West Indies)

Screenshot 2024-05-29 211205

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज इस मामले में सबसे छँटे नंबर पर है,उन्होंने वेस्टइंडीज ने एक पारी मैच सबसे ज्यादा 22 छक्के मारे है, वो दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ लगाए थे, दक्षिण अफ़्रीका खिलाफ वेस्टइंडीज ने स्कोर 258/5 बनाया था, जो सेंचुरियन के स्टेडियम में दिनांक 26 मार्च 2023 बनाय था।

7.वेस्टइंडीज (West Indies)

Screenshot 2024-05-29 211205

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज इस मामले में सबसे सातवें नंबर पर है,उन्होंने वेस्टइंडीज ने एक पारी मैच सबसे ज्यादा 21 छक्के मारे है, वो भारत के खिलाफ़ लगाए थे, भारत खिलाफ वेस्टइंडीज ने स्कोर 245/6 बनाया था, जो लॉडरहिल के स्टेडियम में दिनांक 27 अगस्त 2016 बनाय था।

8. भारत (India)

टी20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में भारत इस मामले में सबसे आठवें नंबर पर है,उन्होंने भारत ने एक पारी मैच सबसे ज्यादा 21 छक्के मारे है, वो श्रीलंका के खिलाफ़ लगाए थे, श्रीलंका खिलाफ भारत ने स्कोर 260/5 बनाया था, जो इंदौर के स्टेडियम में दिनांक 22 दिसंबर 2017 बनाय था।

9. इंग्लैंड (England)

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर किया क्लीन स्वीप, चौथे टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज कर 2-0 से जीती सीरीज़

टी 20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड इस मामले में सबसे नौवें नंबर पर है,उन्होंने इंग्लैंड ने एक पारी मैच सबसे ज्यादा 20 छक्के मारे है, वो दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ लगाए थे, दक्षिण अफ़्रीका खिलाफ इंग्लैंड ने स्कोर 234/6 बनाया था, जो ब्रिस्टल के स्टेडियम में दिनांक 27 दिसंबर 2022 बनाय था।

10. नीदरलैंड (Netherlands)

टी 20 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में नीदरलैंड इस मामले में सबसे दसवें नंबर पर है,उन्होंने नीदरलैंड ने एक पारी मैच सबसे ज्यादा 19 छक्के मारे है, वो आयरलैंड के खिलाफ़ लगाए थे, आयरलैंड खिलाफ नीदरलैंड ने स्कोर 193/9 बनाया था, जो सिलहट के स्टेडियम में दिनांक 21 मार्च 2014 बनाय था।

FAQ

Q.1 दुनिया में नंबर 2 सिक्सर कौन है?

ANS: दुनिया में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इन दो खिलाड़ियों के नाम हैं पहले नंबर पर हैं रोहित शर्मा जो इंडिया के कप्तान हैऔर दूसरे नंबर पर है ,वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल हैं रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 562 छक्के मारे हैं और क्रिस गेल ने अपने करियर में 553 छक्के मारे हैं।

Q. 2 सबसे लंबा छक्का कौन है?

ANS: क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबा छक्का क्रिस लिन के नाम है जो बीबीएल लीग में लगाया था। क्रिस लिन ने सबसे लम्बा छक्का लम्बा 121 मीटर लगाया था क्रिस लिन ने तेज गेंदबाज शॉन टेट।की गेंद पर लगाया था।

Leave a Comment