बीसीसीआई ने बनाया अजित अगरकर को नया चीफ सेलेक्टर टीम इंडिया का

New chief selector Ajit Agarkar :  अजीत अगरकर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गिज गेंदबाज थे |और वो अब नए चीफ सेलेक्टर बने पहले वो दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का सदस्य थे उसमे वो असिस्टेंट गेंदबाजी कोच काम कर रहे थे वो 45 साल के अजीत अगरकर का नाम सबसे ऊपर था | 4 जुलाई की रात BCCI ने अजीत को राष्ट्रीय चयन समिती के पद की जिम्मेदारी सौंपी और इनकी जानकारी उन्होंने व्टीट के जारी दी |

बीसीसीआई ने बनाया अजित अगरकर को नया चीफ सेलेक्टर टीम इंडिया का

बीसीसीआई ने बनाया अजित अगरकर को नया चीफ सेलेक्टर टीम इंडिया का

चीफ सेलेक्टर का पद पिछले 5 महीनो से खाली था | पूर्व चेयरमेन चेतन शर्मा के फरवरी में स्टींग ओपरेशन में फंसने के बाद से नए सेलेक्टर की माग जरी थी | चेतन शर्मा उनकी जगह शिव सुन्दर इंतरिन सेलेक्टर बनाया गया था | ऐसे इसके बाद BCCI ने भारतीय टीम के नए चीफ सेलेक्टर के लिए अजीत अगकर के चुन लिया था |

कोन है अजीत अगरकर : 

उनका पूरा नाम अजीत भालचंद्र अगरकर है उनका जन्म 4 दिसम्बर 1977 मुंबई ,महाराष्ट्र में हुआ था उनका विवाह फातिमा घाडली से हुआ था उनका एक बेटा राज हें |

अजीत अगरकर का क्रिकेट करियर :

अजीत अगरकर के क्रिकेट करियर की तो कुछ 26 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 571 रन बनाए थे और 58 विकेट अपने नाम हासिल किए और वनडे में कुछ 191 मैच खेले जिससे 1261 रन और 280 विकेट चटकाए और टी-20 के 4 मैच खेले जिसमे 15 रन और 3 विकेट लिए अपने नाम हासिल किए |अजीत ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में २१ गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था |उन्होंने साथ ही 23 मैच खेलते हुए सबसे 50 तेज विकेट चटकाए थे | और प्रथम श्रेणी में 110 मैच खेले उन्होंने टेस्ट में पदार्पण 7 अक्तूबर 1998 ज़िम्बाब्वे और अंतिम टेस्ट 13 जनवरी 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला और उन्होंने वनडेअपना पहल मैच 1 अप्रेल 1998 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ और लास्ट वनडे 5 सितम्बर 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था |

पुरुष चयन समिती :

अजीत अगरकर (अध्यक्ष )

शिव सुन्दर दास

सुब्रतो बनर्जी 

सलिल अंकोला 

श्रीधरन शरथ

 

 

Leave a Comment