HELLO – दोस्तों आज हम बात करने वाले है की वनडे के इतिहास में 1 साल में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन – कौन से हैं इंडिया टीम और विदेशी देश में जिन्होंने 1 साल में रन और शतक लगायें हैं सबसे ज्यादा खिलाड़ी।
वनडे के इतिहास में 1 साल में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाज(Most centuries and runs in 1 year in the history of ODI)
वनडे के इतिहास में 1 साल में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाज की list –
1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):
सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा 2 बार कर चूकें हैं जो साल 1996 और 1998 में इन साल में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं ।
- साल 1998
वनडे के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में 34 मैच में 33 पारी खेली जिसमें सचिन ने 1894 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 9 शतक ओर 7 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 143 रन थे जिसमें सचिन ने 188 चौके ओर 40 छक्के शामिल हैं ।
- साल 1996
सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 में 32 मैच में 32 पारी खेली जिसमें सचिन ने 1611 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 6 शतक और 9 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 137 रन थे जिसमें सचिन ने 163 चौके ओर 17 छक्के शामिल हैं ।
2. डेविड वार्नर (David Warner)
डेविड वार्नर ने साल 2016 में 23 मैच में 23 पारी खेली जिसमें डेविड वार्नर ने 1388 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 7 शतक और 4 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 173 रन थे जिसमें डेविड वार्नर ने 148 चौके ओर 22 छक्के शामिल हैं।
3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
- साल 2019
रोहित शर्मा ने साल 2019 में 28 मैच में 27 पारी खेली जिसमें रोहित शर्मा ने 1490 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 7 शतक और 6 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 159 रन थे जिसमें रोहित शर्मा ने 146 चौके ओर 36 छक्के शामिल हैं।
- साल 2017
रोहित शर्मा ने साल 2017 में 27 मैच में 24 पारी खेली जिसमें रोहित शर्मा ने 1239 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 6 शतक और 5 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 208* रन थे जिसमें रोहित शर्मा ने 116 चौके ओर 46 छक्के शामिल हैं।
4.सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
सौरव गांगुली ने साल 2000 में 28 मैच में 27 पारी खेली जिसमें सौरव गांगुली ने 1579 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 7 शतक और 6 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 144 रन थे जिसमें सौरव गांगुली ने 151 चौके ओर 36 छक्के शामिल हैं।
5. विराट कोहली (Virat Kohli)
- साल 2018
वनडे के इतिहास में विराट कोहली ने साल 2018 में 14 मैच में 14 पारी खेली जिसमें विराट कोहली ने 1202 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 6 शतक और 3 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 160* रन थे जिसमें विराट कोहली ने 123 चौके ओर 13 छक्के शामिल हैं।
- साल 2023
विराट कोहली ने साल 2023 में 27 मैच में 24 पारी खेली जिसमें विराट कोहली ने 1377 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 6 शतक और 8 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 166* रन थे जिसमें विराट कोहली ने 122 चौके ओर 24 छक्के शामिल हैं।
- साल 2017
विराट कोहली ने साल 2017 में 26 मैच में 26 पारी खेली जिसमें विराट कोहली ने 1460 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 6 शतक और 7 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 131 रन थे जिसमें विराट कोहली ने 136 चौके ओर 22 छक्के शामिल हैं।
6. गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten)
गैरी कर्स्टन ने साल 1996 में 32 मैच में 32 पारी खेली जिसमें गैरी कर्स्टन ने 1611 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 6 शतक और 4 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 137 रन थे जिसमें गैरी कर्स्टन ने 133 चौके ओर 10 छक्के शामिल हैं।
6. राहुल द्रविड (Rahul Dravid)
राहुल द्रविड ने साल 1999 में 43 मैच में 43 पारी खेली जिसमें राहुल द्रविड ने 1761 रन एक साल में सबसे ज्यादा बनाए जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा शतक भी शामिल हैं उस साल में 6 शतक और 8 अर्धशतक ठोंके और उस साल का हाईस्कोर 153 रन थे जिसमें राहुल द्रविड ने 164 चौके ओर 12 छक्के शामिल हैं।
Read More:
IPL में CSK के Top 10 धुरंधर बल्लेबाज जिन्होंने सीरीज में रन बनकर मचाई धूम!
FAQ
Q.1 T20 का सबसे तेज शतक किसका है?
ANS: बल्लेबाज साहिल चौहान एस्टोनिया के ने सोमवार को साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में शतक जड़कर टी20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Q.2 वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक किसका है?
ANS: वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के नाम है। उन्होंने महज 31 गेंद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में सेंचुरी लगाई थी।