100 और 150 विकेट सबसे तेज लेने वाले वन-डे में कोन-कोन से भारतीय गेंदबाज हैं ?

HELLO – दोस्तों आज हम बात करें की 100 और 150 विकेट सबसे तेज लेने वाले वन-डे में कोन-कोन से भारतीय गेंदबाज हैं और भारत के बाद और कई देश के गेंदबाजों ने 100 और 150 विकेट सबसे तेज विकेट लिए जानें इस ब्लॉग में .

 

100 और 150 विकेट सबसे तेज लेने वाले वन-डे में कोन-कोन से भारतीय गेंदबाज हैं?

100 और 150 विकेट सबसे तेज लेने वाले वन-डे में कोन-कोन से भारतीय गेंदबाज हैं ?

इस रिकॉर्ड में सबसे ऊपर नेपाल के सबसे युवा स्पिनर गेंदबाज संदीप लामिछाने के नाम सबसे ऊपर हैं और दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम हैं और इंडिया की तरफ से बात करें तो मोहम्मद शमी के नाम हैं |

वन-डे में 100 विकेट सबसे तेज लेने वाले खिलाड़ी 

1.संदीप लामिछाने ( नेपाल )

100 और 150 विकेट सबसे तेज संदीप लामिछाने एक नेपाल के युवा स्पिनर है उन्होंने 100 विकेट 42वें  मैच में पूरी करी थी उन्होंने साल 2018 में ओमान के खिलाफ बनाया था उन्होंने 100 विकेट सबसे तेज गेंबाज बनाने वाले पहले इतिहास के खिलाड़ी बने थे, इस रिकॉर्ड के आस पास कोई और भी खिलाड़ी पास में नहीं हैं ये रिकॉर्ड अभी उनके नाम हैं |

2. राशिद खान (अफगानिस्तान )

राशिद खान अफगानिस्तान के युवा स्पिनर कप्तान गेंदबाज हैं उन्होंने 100 विकेट सबसे तेज उन्होंने 44वें मैच में ही बना लिया था उन्होंने ये रिकॉर्ड साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट लेकर बनाया था उन्होंने ये कारनाम अपने पहले मैच के खेलने में उन्होंने 44 वें 2 वर्ष 158 दिन लगें |

3. शाहीन अफरीदी ( पाकिस्तान ) 

शाहीन अफरीदी जो पाकिस्ता के तेज गेंदबाज है उन्होंने अपने 100 विकेट सबसे तेज उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 51वें मैच बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था वो सबसे तेज गेंदबाज लेने वाले पहले गेंदबाज बने |

4. मिचेल स्टार्क ( ऑस्ट्रेलिया )

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज है उन्होंने 100 विकेट सबसे तेज कारनाम उन्होंने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ  52वें मैच में रिकॉर्ड बनाया था उन्होंने इस रिकॉर्ड बनाने में उन्होंने 5 वर्ष 306 दिन में पूरे किए थे |

5.सक्लेन मुश्ताक ( पाकिस्तान )

सक्लेन पाकिस्तान के गेंदबाज हैं उन्होंने ये कारनामा साल 1997 में 100 विकेट सबसे तेज श्रीलंका खिलाफ 53वें मैच में रिकॉर्ड बनाया था उनको ये रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें 1 वर्ष 225 दिन का समय लगा था |  

6. शेन बॉन्ड ( न्यूजीलैंड )

शेन बॉन्ड एक न्यूजीलें के गेंदबाज थे उन्होंने 100 विकेट सबसे तेज साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में 54वें मैच खेला गया था उनका ये रिकॉर्ड मिशेल स्ट्रार्क और शाहीन अफरीदी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था उनको ये रिकॉर्ड बनाने के 5 वर्ष 12 दिन का समय लगा था |

7. मुस्तफिकुर रहमान ( बांग्लादेश )

 मुस्तफिकुर रहमान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हैं उन्होंने 100 विकेट सबसे तेज ये कारनामा विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 54वें मैच में लॉर्ड्स में बनाया था उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 4 वर्ष 17 दिन का समय लगा था |

8. ब्रेटली ( ऑस्ट्रेलिया )

ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज थे उन्होंने 100 विकेट सबसे तेज ये कारनामा साल 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 55वें मैच में मेलवर्न में बनाया था उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 3 वर्ष 16 दिन का समय लगा था |

9. ट्रेंट बोल्ट ( न्यूजीलैंड )

ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज थे उन्होंने 100 विकेट सबसे तेज ये कारनामा साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 56वें मैच में बनाया था उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 5 वर्ष 165 दिन का समय लगा था |

10. मोहम्मद शमी (इंडिया )

मोहम्मद शमी इंडिया के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने 100 विकेट सबसे तेज के टॉप 10 भारत की तरफ से जगह बनाई हैं उन्हें ये कारनाम साल 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलेंड के खिलाफ अपने 57वें मैच में बनाया था उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 6 वर्ष 17 दिन का समय लगा था |

भारत की तरफ से 100 विकेट सबसे तेज गेंदबाज

100 और 150 विकेट सबसे तेज भारत का जसप्रीत बुमराह, भारत के लिए दूसरा सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं उन्होंने 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि उनकी टीम के साथी मोहम्मद शमी ने सिर्फ 56 पारियों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय होने का गौरव हासिल किया है. अन्य भारतीय जिन्होंने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लिए हैं; जहीर खान (65), अजीत अगरकर (67) और जवागल श्रीनाथ (68) पारियां शामिल हैं. 

इंडिया की तरफ से 150 विकेट सबसे तेज लेने वाले खिलाड़ी.

100 और 150 विकेट सबसे तेज लेने वाले वन-डे में कोन-कोन से भारतीय गेंदबाज हैं ?

1. मोहम्मद शमी (80 मैच)

मोहम्मद शमी ने अपने वन-डे में 150 विकेट सबसे तेज कुल 80वें मैच में कारनाम किया उन्होंने ये साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ लिया था , उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 6 वर्ष 133 दिन का समय लगा था |

2. कुलदीप यादव (88 मैच)

कुलदीप यादव एक चाइनामैन गेंदबाज कहा जाता हैं उन्होंने वन-डे में 88वें मैच में ये कारनामा किया था उन्होंने ये साल 2023 में श्रीलंका खिलाफ लिया था, उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 6 वर्ष 81 दिन का समय लगा था |  

3. अजीत अगरकर (97 मैच)

अजीत अगरकर एक मीडिया पेसर गेंदबाज थे उन्होंने 150 विकेट सबसे तेज लेने वाले ये भारत के पहले खिलाड़ी बने थे इनका ये रिकॉर्ड अब मोहम्मद शमी के और कुलदीप शर्मा के नाम हैं अजीत अगरकर ने अपने 97वें मैच में साल 2002 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था, उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 4 वर्ष 90 दिन का समय लगा था | 

4. जहीर खान (103 मैच)

जहीर खान भारत के तेज गेंदबाज थे उन्होंने 150 विकेट सबसे तेज साल 2005 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया था उन्होंने अपने 103वें मैच में करा था , उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 4 वर्ष 332 दिन का समय लगा था | 

5. अनिल कुंबले (106 मैच )

अनिल कुंबले भारत के महान स्पिनर में गिनती होती हैं उन्होंने अपने 150 विकेट सबसे तेज साल 1997 में जिम्बावे खिलाफ पूरा ये कारनाम किया था उन्होंने अपने 106 मैच में रिकॉर्ड बनाया था ,उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 6  वर्ष 277 दिन का समय लगा था | 

Leave a Comment