HELLO – दोस्तों आज हम बात करेगें की T20 World Cup, IND vs ENG Highlights में इंडिया ने इंग्लैंड को रन से हराया और फाइनल में टीम इंडिया भिड़ेगी साउथ अफ्रीका से जो 29 जून को मैच होगा |
T20 World Cup, IND vs ENG Highlights: इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया और फाइनल में टीम इंडिया भिड़ेगी साउथ अफ्रीका से.
इंडिया की पारी :
बारिश के वजह से टॉस होने में भी देरी हुई जिसके कारण 1 घंटा 15 मिनट मैच देरी से शुरुआत हुआ था इंडिया ने अपनी पारे में 20 ओवर में 171 रन बनाए है इंग्लैंड को 20 ओवर में 172 रन का टारगेट दिया हैं |
कप्तान रोहित शर्मा ने फिर से अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदत से 57 रन की पारी खेली उनका साथ सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी 36 गेंदो में 4 चौका और 2 छक्के की मदत से 47 रन की पारी खेली.
इंडिया की तरफ इस वर्ल्ड कप में ओपनिंग कर रहे विराट कोहली 9 गेंदों में एक छक्के की मदत से 9 रन बना पाये उनका विकेट पारी के दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड के गेंदबाज रीस टॉपले ने विकेट लिया था |
इसके बाद रिषभ पंत 6 गेंदों में 4 रन ही बना सके उनका विकेट गेंदबाज सैम कर्रन ने झटका था ,इंडिया टीम के उपकप्तान ने 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदत से 23 की पारी खेली , वहीं शिवम् दुवे आते ही चले गये उनका विकेट क्रिस जॉर्डन ने लिया और अक्षर पटेल 6 गेंदों में 10 रन बनाए और रविन्द्र जडेजा नाबाद 9 गेंदों में 17 रन बनाए |
इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो क्रिस जॉर्डनने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए उन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट लिए आदिल रशीद ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया ,रीस टॉपले ,जोफ्रा आर्चर ,सैम करन 1 – 1 -1 विकेट लिए हैं |
इंग्लेंड की पारी
इंग्लैंड के ओपनर जॉस बटलर ने 15 गेंदों में 4 चौके की मदत से 23 बनाए बटलर का विकेट अक्षर पटेल अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर मिली इसके बाद इंग्लैंड के दूसरे ओपनर फिलिप साल्ट को जसप्रीत बुमरह ने आउट कर दिया फिलिप साल्ट 8 गेंदों में 5 रन ही बना सकें इसके बाद अक्षर पटेल ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर चालता किया |
मोईन अली को अक्षर पटेल की गेंद पर जो लेग साइड पर जाती हुए गेंद पर रिषभ पंत के चतुराई से मोईन अली को स्टंप कर दिया था मोईन अली ने 10 गेंदों में 8 रन ही बना सकें , वहीं सैम करन 2 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर में ही विकेट चटका दिया, कुलदीप यादव को मिला एक और विकेट उन्होंने हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड कर दिया था हैरी ब्रूक ने 19 गेंदों में 3 चौके की मदत से 25 रन बनायें |
इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव को इस मैच में तीसरी विकेट क्रिस जॉर्डन के lbw रूप में मिली है क्रिस जॉर्डन ने 1 ही रन ही बना पाए .
इंग्लैंड के दो बल्लेबाजो के इंडिया के फील्डर ने 2 शिकार किए पहले तो कुलदीप और अक्षर दोनों ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया दूसरे शिकार सूर्यकुमार यादव ने उन्होंने आदिल रशीद को अपना शिकार किया हैं |
इंडिया की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमारह को 2 विकेट, अक्षर पटेल को 3 विकेट, कुलदीप यादव को भी 3 विकेट मिले हैं और दो बल्लेबाज रन आउट हुए |
कुलदीप यादव ने ली इंग्लेंड के खिलाफ पूरे करें T20 में 200 विकेट लिए |