दुनिया के सबसे कम उम्र के अमीर क्रिकेटर कौन हैं ?

Image Source: Getty

आर्यमन बिड़ला, जो सिर्फ 22 साल की उम्र में क्रिकेट से रिटायर हुए, सचिन, धोनी, और कोहली जैसे दिग्गजों से भी ज्यादा अमीर हैं! 

Image Source: Getty

आर्यमन बिड़ला की कुल संपत्ति ₹70,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

Image Source: Getty

वे भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं। 

Image Source: Getty

2017-18 रणजी ट्रॉफी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आर्यमन 2018 में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 30 लाख रुपये में खरीदे गए थे। 

Image Source: Getty

आर्यमन ने नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 414 रन बनाए। 

Image Source: Getty

व्यक्तिगत कारणों से आर्यमन ने 2019 में क्रिकेट से ब्रेक ले लिया और आईपीएल में कभी डेब्यू नहीं कर सके।

Image Source: Getty

Image Source: Getty

सचिन, धोनी और कोहली की संपत्ति – सचिन तेंदुलकर: ₹1,439 करोड़ – महेंद्र सिंह धोनी: ₹940 करोड़ – विराट कोहली: ₹779 करोड़ आर्यमन की संपत्ति इनसे कई गुना ज्यादा है।

Image Source: Getty 

22 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आर्यमन आज देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं।