BCCI ने हार्दिक पंड्या पर लगाया बैन ,2025 के आईपीएल का पहल मैच नहीं खेले पाएगें हार्दिक ,क्या हैं गलती

HELLO – दोस्तों आज हम बात करेंगे की BCCI ने हार्दिक पंड्या पर लगाया बैन ,2025 के आईपीएल का पहल मैच नहीं खेले पाएगें हार्दिक ,क्या हैं गलती  जाने क्यू लगाया हैं  लखनऊ के खिलाफ खेले गये मैच में लगाया बैन ,जानेगें ऐसा क्या हुआ मैच में . 

 

BCCI ने हार्दिक पंड्या पर लगाया बैन ,2025 के आईपीएल का पहल मैच नहीं खेले पाएगें हार्दिक ,क्या हैं गलती

BCCI ने हार्दिक पंड्या पर लगाया बैन ,2025 के आईपीएल का पहल मैच नहीं खेले पाएगें हार्दिक ,क्या हैं गलती

हार्दिक पंड्या लखनऊ सुपर जाएंटस (LSG) के खिलाफ सीजन के लास्ट मैच में स्लो ओवर रेंट के चलतें मुम्बा इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पे एक बाएँ लगाया हैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हार्दिक पंड्या पर लगाया बैन 30 लाख रुपयें और एक मैच का बैन लगाया हैं ,हार्दिक पर यह बैन साल 2025 के आईपीएल में लगाया हैं क्यूँकी मुंबई इंडियंस का इस सीजन का आख़िरी मैच था |

मुंबई के कप्तान हार्दिक पर ये तीन बार स्लो ओवर रेंट की गलती कर चूंके हैं हार्दिक के अलावा BCCI ने की मुंबई के खिलाड़ी पर भी लगाया मोटा जुर्माना लगाया हैं ,ये जुर्माना लखनऊ सुपर जाएंटस के खिलाफ 17 मई को वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) खेला गया हैं |

ये जुर्माना मुंबई इडियंस के प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी और इम्पैक्ट खिलाड़ी रोहित शर्मा सहित 12 लाख रुपयें का लगाया और 50 प्रतिशत मैच फीस कम ही जुर्माना लगाया हैं |

साल 2024 के आईपीएल की बात करें तो इस आईपीएल में दो कप्तानों पर स्लो ओवर रेंट आईपीएल आचार सहिंता  का बैन लगाया हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के बाद दूसरें कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत पर लगाया था इस बैन के चलते पंत को एक मैच के लिए किया था, जो रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर के खिलाफ वो सबसे महत्वपूर्ण  मैच में नहीं खेल पायें थे |

मुंबई इडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंटस के बीच क्या हुआ 

BCCI ने हार्दिक पंड्या पर लगाया बैन ,2025 के आईपीएल का पहल मैच नहीं खेले पाएगें हार्दिक ,क्या हैं गलती

मुंबई इडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच 17 मईं को खेला गया वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया हैं मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया और लखनऊ ने बैंटिंग किया , लखनऊ ने पहले बैंटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बानाए  हैं जिसमे लखनऊ की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान केएल. राहुल ने 41 गेंदों में 55 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 3 छक्के मारें इसके बाद बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 29 गेंदों में 75 रन की पारी खेली जिसमे 8 छक्के और 5 चौके मारें हैं|

मुंबई की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो नुवान ठुशारा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं और दूसरे नंबर पर मुंबई के सबसे अनुभवी स्पिनर पीयूष चावल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए थे |

मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करने आई जिसमे रोहित शर्मा अपने लास्ट मैच में 38 गेंदों में 68 रन की पारी खेली जिसमे 10 चौके और 3 छक्के मारें और दूसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज नमन धीर ने धमाकेदार पारी खेली जिन्होंने 28 गेंदों में 62 रन की पारी खेली हैं जिसमे 4 चौके और 5 छक्के मारें .

लखनऊ की गेंदबाजी की बात करें तो रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए और 2 विकेट नवीन इल हक ने लिए और 1 -1 विकेट क्रुनाल पंड्या और मोशीन खान लिए |

मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट 196 रन ही बना सकी फिर लखनऊ 18 रन से विजय प्राप्त किया हैं |

मुंबई और लखनऊ की टीम   

मुंबई इंडियंस – ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा

लखनऊ सुपर जाइंट्स – केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान

Leave a Comment