HELLO – दोस्तों आज बात करेंगे की सोमवार को होने वाले मैच के बारे में CSK vs KKR: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट: आईपीएल T-20 मैच 22. इस ब्लॉग में पूरी जानकारी देगें |
CSK vs KKR: आईपीएल T-20 मैच 22 डिटेल्स :
-
DATE OR DATE 08/04/2024 (सोमवार, 7:30 PM ) PLACE MA. Chidambaram Stadium Chenni TEEM चेन्नई सुपर किंग vs कोलकाता नाइट राइडर्स LIVE MATCH जिओ सिनेमा
CSK vs KKR: आईपीएल T-20 मैच 22 प्रीव्यू :
आईपीएल के मैच 22 वें चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाले मैच रोमांचिक होने वाला है ,अभी तक दोनों टीम 28 बार आमने – सामने हुए हैं दोनों टीम आजभी तक सबसे अच्छी टीम आईपीएल में चल रही है वहीं कोलकाता की बात करें तो अब तक वो 3 मैच में 3 मैच जीत हैं ,उन्होंने पिछले मैच केकेआर ने दिल्ली को बहुत बुरी तरीके से हरे तह केकेआर ने दिल्ली को 106 रन से हराया था और पॉइंट टेबल पर वो दूसरे नंबर पर हैं वहीं चैन्नई की बात करे तो चेन्नई अपना पिछला मैच हर के आयी है चेन्नई को हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया था इस लिए चेन्नई हार की वजह से वो पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर है जो 4 मैच में 2 जीतें और 2 हार मिली है वहीं CSK के स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में सबसे ऊपर है जिन्होंने 3 मैच में 7 विकेट हासिल किया और दूसरे स्टार गेंदबाज M.PATHIRANA जिन्होंने 3 मैच में 4 विकेट हासिल किया हैं | वहीं KKR की बात करें तो KKR के बल्लेबाज अभी अच्छे फॉर्म में चल रहे है जिसमे ओपनर सुनील नारायण ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ़ 85 रन की पारी खेली जो 39 गेंदों में खेली जिसमे 7 चौके और 7 छक्के मारे और KKR की और बल्लेबाज भी अच्छे पारी खेल रहे है जैसे – अंगकुश रघुवंशी ,रसेल ,और रिंकू सिंह भी अच्छी पारी खेली वहीं दिल्ली के खिलाफ रिंकू सिंह ने 325 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों में 26 रन मारे थे, जिसमे 1 चौके और 3 छक्के मारे वहीं KKR के गेंदबाज भी अच्छी कर रहे हैं।
CSK vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड :
चेन्नई और कोलकाता के बीच अब तक आईपीएल – 2008 से 28 बार आमने – सामने आए हैं। जिसमे 18 बार चेन्नई मैच जीते है वहीं कोलकाता 9 मैच जीते है , जिसमे 1 मैच का कोई परिणाम नहीं मिला है , पिछली 6 मैचों में चैन्नई – 4 मैच जीते और कोलकाता ने – 2 मैच जीते हैं।
CSK vs KKR: आईपीएल T-20 मैच 22 वैदर रिपोर्ट :
तापमान | 35 डिग्री सेल्सियस |
नमी | 72 % |
हव | 14 KM/H |
बारिश | 1 % (थोड़े बादल ) |
CSK vs KKR: आईपीएल T-20 मैच 22 पिच रिपोर्ट :
MA. Chidambaram Stadium Chenni: इस स्टेडियम का ओइच बहुत धीमा पिच है, ये स्पिनर के लिए मदत करता है और ये Slower गेंदबाज को अच्छा मदत मिलेगी इस पिच पर दिल्ली 5 मैच में एक बड़ा स्कोर बनाया है |
ये भी जाने :-
- कुल आईपीएल मैच – 78
- पहले बल्लेबाजी करते – 78 जीते
- दूसरी पारी गेंदबाजी – 31 जीते
- बनजीता – 1
- पहली पारी औसत स्कोर – 174 रन
- दूसरी पारी ओसता स्कोर – 170 रन
Average 1 st इनिंग स्कोर :
इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है, लेकिन कई बार यहाँ छोटे स्कोर देखने को मिलते इस पिच पर पहली इंनिग का एवरेज स्कोर CSK का हाई स्कोर205 रन है जबकी आईपीएल में एवरेज स्कोर केकेआर का 202 रन है वहीं आईपीएल में पहली पारी में औसतन स्कोर 174 बनाया जाता है | इस पिच पर आईपीएल का इस Stadium MA. Chidambaram का सबसे बड़ा स्कोर बना है जो की 205 ने ही बनाया था |
पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड :
पीछा करने वाली टीम की बात करे तो दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 174 रन आईपीएल की दूसरी पारी में औसतन स्कोर 174 रन है |
CSK vs KKR: आईपीएल T-20 मैच 22 इंजरी अपडेट :
आईपीएल ने होने जा रहा मैच 18 में कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग की टीम में अभी तक कोई स्टार खिलाड़ी की इंजरी की अपडेट नही है अभी तक दोनों टीम में कोई चोटिल नही है |
CSK vs KKR: आईपीएल T-20 मैच 22 Probable XI is Hot Picks for RCB vs LSG Dream 11 prediction and fantasy crickets app.
My11Circle Fantasy Cricket app
CSK vs KKR: आईपीएल T-20 मैच 22 में कप्तान और उपकप्तान किस को बनाये :
कप्तान | सुनील नारायण , अन्द्रेल रसेल |
उपकप्तना | रुतुराज गायकवाड ,रिंकू सिंह |
CSK vs KKR: Suggested Playing XI Dream 11 Prediction Today Match and Dream11 team.
Keeper
महेंद्र सिंह धोनी
रिंकू सिंह, आन्द्रेल रसेल ,सुनील नारायण , अंग्कुश रघुवंशी दीपक चाहर , मिचिल स्टार्क ,रुतुराज गायकवाड ,अजिंक्य रहाणे ,महेंद्र सिंह धोनी समीर रिज़वी , रचिन रविन्द्र
All Rounder
सुनील नारायण, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर शिवम् दुबे
Bowlers
मेथीषा पथिराना,मुस्ताफिजुर रहमान ,शार्दुल ठाकुर रविन्द्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ति
CSK vs KKR: Future team of the match:
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट (wk) सुनील नारायण ,अंगकृष रघुवंश, आंद्रे रसेल ,श्रेयस अय्यर (c) रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुयश शर्मा ,अनुकूल रॉय ,मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा ,रहमानुल्लाह गुरबाज
चेन्नई : रुतुराज गायकवाड़ (C) ,रचिन रवीन्द्र ,अजिंक्य रहाणे ,डेरिल मिशेल ,शिवम दुबे ,समीर रिज़वी, रवीन्द्र जड़ेजा ,एमएस धोनी (विकेटकीपर) ,शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद ,मोईन अली ,मिशेल सैंटनर