DC vs SRH: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम 11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच35

DC vs SRH: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 35 जो  20 अप्रेल को दिल्ली में खेला जायेगा अरुण जेटल इंटरनेशनल स्टेडियम (दिल्ली)  और उसके बार में इस ब्लॉग में जानेगे |

 

DC vs SRH: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम 11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच35

 

DC vs SRH: ड्रीम 11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, आईपीएल T-20 मैच 35 डिटेल्स :

DATE OR DATE 20/04/2024 (शनिवार ,7:30 PM)
PLACE

अरुण जेटल इंटरनेशनल स्टेडियम (दिल्ली)

TEEM दिल्ली कैपिटल्स vs सनराईजर्स हैदराबाद
LIVE MATCH जिओ सिनेमा

DC vs SRH: आईपीएल T-20 मैच 35 प्रीव्यू :

20 अप्रैल को होने वाले आईपीएल का 35 वं मैच अरुण जेठली स्टेडियम में होने जा रहा है जो दिल्ली और हैदराबाद आपस में भिड़ेगे। दिल्ली की बात करें तो दिल्ली 7 मैच खेले हैं जिसमे 3 मैच में जीत मिली है और 4 मैच में हार मिली जो पॉइंट टेबल पर 6 वें स्थान पर है वहीं बात करें हैदराबाद की तो 6 मैच में 4 जीते और 2 हारे जिसकी वजह से वो पॉइंट टेबल पर 4 स्थान पर है।

हैदराबाद की बल्लेबाजी की बायत करें तो हैदराबाद के बल्लेबाज काफ़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे है हैदराबाद के कुछ बल्लेबाज आईपीएल के सबसे जयदा रन बनाने के लिस्ट में हैं ,इस लिस्ट में पहले बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 6 मैच में उन्होंने 252 रन बनाये हैं और दूसरे बल्लेबाज ट्रेविज हैड ने 5 मैच ने 235 रन बनाये है उसके बाद सबसे टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जो इस आईपीएल में 6 मैच में 211 रन बनाये हैं।

हैदराबाद की गेंदबाज़ की बात करें तो हैदराबाद की गेंदबाज काफ़ी अनुभवी खिलाड़ी है इस लिस्ट में सबसे ज्यादा अनुभवी भुवनेश्वर कुमार है इस टीम में सबसे ज्याद विकेट पैंट कमिंस ने 6 मैच में 9 विकेट हासिल किये है और दूसरे गेंदबाज की बात करें तो टी नटराजन ने 4 मैच में 6 विकेट हासिल करें है और तीसरे सेबफल गेंदबाज मयंक मार्कंडे ने 5 मैच में 5 विकेट हासिल किये हैं।

दिल्ली की बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने इस सीजन आईपीएल में 7 मैच में 210 रन बनाये है और दूसरे खिलाड़ी ट्रिस्टन स्तुभ ने दिल्ली की तरफ से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी है उन्होंने 7 मैच में 189 रन बनाये हैं तीसरे नंबर पर दिल्ली के ओपनर डेविड वार्नर ने 6 मैच में 166 रन बनाए है चौथे नंबर पर दिल्ली की दूसरे ओपनर 5 मैच में 158 रन बनाये हैं।

दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम में दिल्ली के स्टार गेंदबाज खलील अहमद जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए है उन्होंने 7 मैच मने 10 विकेट हासिल किये हैं दूसरे गेंदबाज मुकेश कुमार ने 4 मैच में 8 विकेट हासिल किये हैं। दिल्ली की तरफ से स्टार गेंदाबाज स्पिनर कुलदीप यादव भी अच्छी फॉर्म में चल रहे है उन्होंने 4 मैच में 6 विकेट हासिल किया है। और विकेट के मामले में एनरिच नोर्त्जे ने भी 4 मैच में 6 विकेट हासिल किया है और अक्षर पटेल भी अच्छी फॉर्म मर चल रहे उन्होंने भी 7 मैच में 5 विकेट हासिल किये है।

DC vs SRH: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 23 मुकाबले आपस में खेले है जिसमे दिल्ली 11 और हैदराबाद ने 12 में जीत मिली है यानी दोनों टीम के बीच बराबरी का मुकाबला है |

DC vs SRH: आईपीएल T-20 मैच 35 वैदर रिपोर्ट

तापमान 37 डिग्री सेल्सियस
नमी 39 %
हव 5 KM/H
बारिश 1 % (थोड़े बादल )

 

DC vs SRH: आईपीएल T-20 मैच 35 पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच स्लो है इस पिच पर स्पिनर्स को मदत मिलाती है यहाँ बाउंस भी कभी कभी ऊपर निचे रहता है ये शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज को थोड़ी मदत मिलाती हैं।

ये भी जाने

कुल आईपीएल मैच – 13

पहले बल्लेबाजी करते – 4 जीते

दूसरी पारी गेंदबाजी – 9 जीते

पहली पारी औसत स्कोर – 145 रन दूसरी पारी ओसता स्कोर – 136 रन

Average 1st इनिंग स्कोर

इस पिच पर बड़ा स्कोर देखने को मिला है इस पिच का सबसे ज्याद हाई स्कोर 190 रन इस पिच का सबसे छोटा स्कोर 80 रन है वहीं पहली पारी का औसतन स्कोर 180 रन है

पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड

पीछा करने वाली टीम की बात करे तो दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 136 रन आईपीएल की दूसरी पारी में औसतन स्कोर 126 रन है |

DC vs SRH: आईपीएल T-20 मैच 35 इंजरी अपडेट

आईपीएल ने होने जा रहा मैच 35 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में अभी तक कोई स्टार खिलाड़ी की इंजरी की अपडेट नही है अभी तक दोनों टीम में कोई चोटिल नही है |

DC vs SRH: आईपीएल T-20 मैच 35 Probable XI is Hot Picks for RCB vs LSG Dream 11 prediction and fantasy crickets app.

Dream11 Fantasy Cricket app

MyTeam11 Fantasy Cricket app

My11Circle Fantasy Cricket app

Howzat Fantasy Cricket app.

Vision11 Fantasy Cricket app

DC vs SRH: आईपीएल T-20 मैच 35 में कप्तान और उपकप्तान किस को बनाये

कप्तान ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम
उपकप्तना ऋषभ पंत, खलील अहमद

 

DC vs SRH: Suggested Playing XI Dream 11 Prediction Today Match and Dream11 team.

Dream11 Fantasy Cricket app

Keeper

ऋषभ पंत

Batsman

पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजरमैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन

All Rounder

शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, अक्षर पटेल, सुमित कुमार

Bowlers

भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद

DC vs SRH: Future team of the match

दिल्ली –  पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजरमैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद

 

हैदराबाद ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

 

Leave a Comment