HELLO – दोस्तों हम बात करेगें की ICC महिला टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकरी और उनके रिकॉर्ड के बारे में जानेगें ICC ने महिला टी 20 वर्ल्ड की घोषणा कर दी है, ICC महिला टी 20 वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है ये महिला टी 20 वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश में होना जाना था पर बांग्लादेश में सुरक्षा के कारण अब वह दुबई और शारजाह जहाँ मैं आयोजित किया जाएगा इन दोनों स्थानों पर कुल 23 मैच के लिए जाएंगे। 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफ़ाइनल खेला जाएगा और और 20 अक्टूबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा।
ICC महिला टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी (Highest wicket-taker in ICC Women’s T20 World Cup)
ICC महिला टी 20 विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल ने ली है उन्होंने ये कारनामा 32 मैच में 43 विकेट लिए है,और महिला खिलाड़ियों जो टॉप विकेट लेने वाली है जानेगे इस लेख में।
1. शबनम इस्माइल (Shabnam Ismail)
ICC महिला टी 20 विश्व कप ने शबनम इस्माइल जो साउथअफ्रीका खिलाड़ी ने साल 2009 से 2023 तक उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 32 मैच में 32 पारियों में 5. 83 के इकॉनमी से 43 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 3/5 रहा है जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा मैडन ओवर 8 शबनम इस्माइल ने फेंके थे।
2. अन्या श्रुबसोल (Anya Shrubsole)
अन्या श्रुबसोल जो इंग्लैंड खिलाड़ी ने साल 2010 से 2020 तक उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 27 मैच में 27 पारियों में 5.32 के इकॉनमी से 41 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 3/6 रहा है जिसमें उन्होंने मैडन ओवर 6 अन्या श्रुबसोल ने फेंके थे।
3. मेगन शुट्ट (Megan Schutt)
मेगन शुट्ट जो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने साल 2016 से 2023 तक उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 24 मैच में 24 पारियों में 6.00 के इकॉनमी से 40 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 4/18 रहा है ।
4. एलिसे पेरी (Ellyse Perry)
एलिसे पेरी जो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने साल 2009 से 2023 तक उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 42 मैच में 42 पारियों में 5.79 के इकॉनमी से 40 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 4/18 रहा है जिसमें उन्होंने मैडन ओवर 2 एलिसे पेरी ने फेंके थे
5. स्टेफनी टेलर (Stafanie Taylor)
स्टेफनी टेलर जो वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने साल 2009 से 2023 तक उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 31 मैच में 27 पारियों में 5.95 के इकॉनमी से 33 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 4/22 रहा है जिसमें उन्होंने मैडन ओवर 2 स्टेफनी टेलर ने फेंके थे।
6. सोफी डिवाइन (Sophie Devine)
सोफी डिवाइन जो न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी ने साल 2009 से 2023 तक उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 32 मैच में 27 पारियों में 6.10 के इकॉनमी से 29 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 4/32 रहा है जिसमें उन्होंने मैडन ओवर 2 सोफी डिवाइन ने फेंके थे।
7. पूनम यादव (Poonam Yadav)
पूनम यादव जो भारतीय खिलाड़ी ने साल 2014 से 2023 तक उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 18 मैच में 18 पारियों में 5.60 के इकॉनमी से 28 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 4/19 रहा है।
8. निदा डार (Nida Dar)
निदा डार जो पाकिस्तानी खिलाड़ी ने साल 2010 से 2023 तक उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 29 मैच में 27 पारियों में 6.51 के इकॉनमी से 27 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 4/19 रहा है जिसमें उन्होंने मैडन ओवर 1 निदा डार ने फेंके थे।
9. डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin)
डिएंड्रा डॉटिन जो वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने साल 2009 से 2020 तक उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 30 मैच में 18 पारियों में 6.51 के इकॉनमी से 26 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 5/5 रहा है ।
10. डेन नीकेर्क (Dane Niekerk)
डेन नीरेकर जो दक्षिण अफ़्रीका खिलाड़ी ने साल 2009 से 2020 तक उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में 27 मैच में 27 पारियों में 6.51 के इकॉनमी से 25 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड 3/10 रहा है जिसमें उन्होंने मैडन ओवर 1डेन नीरेकर ने फेंके थे ।
FAQ
Q.1 शबनीम इस्माइल का धर्म क्या है?
ANS: शबनीम इस्माइल एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी हैं, जो साउथ अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल है। वह एक मुस्लिम घर से है, इस्माइल एक पाकिस्तानी मूल की हैं।
Q. 2 आईपीएल का भगवान कौन है?
ANS: रोहित शर्मा को आईपीएल का भगवान कहा जाता है। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान छह ट्रोफी जीती हैऔर वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने शतक और गेंदबाजी में हैट्रिक भी ली है।
Q. 3 टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन थे?
ANS: सुनील गावस्कर 10,000 रन करने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज थे उन्होंने साल 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ़ टेस्ट में किया था, उन्होंने ये रन बनाने के लिए 125 टेस्ट मैच खेले थे।