IND vs SA 1st T20 2024: Head-to-Head, 15 खिलाड़ी टीम का ऐलान, पिच रिपोर्ट

HELLO – दोस्तों आज हम बात करेंगे की साउथ अफ्रीका में होने वाले सीरीज के बारे में IND vs SA 1st T20 2024: Head-to-Head, और 15 खिलाड़ी टीम का ऐलान और पिच रिपोर्ट की पूरी जानकरी मिलेंगी इस लेख में , साउथ अफ़्रीका में होने वाले सीरीज जो 8 नवम्बर में पहल T20 मैच होने जा रहा है टीम इंडिया कप्तानी में सूर्य कुमार यादव मैच खेलेगी।

 

IND vs SA 1st T20 2024: Head-to-Head, 15 खिलाड़ी टीम का ऐलान, पिच रिपोर्ट

 

IND vs SA 1st T20 2024: Head-to-Head, 15 खिलाड़ी टीम का ऐलान, पिच रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के बीच T20 मैच सीरीज होने जा रही है T20 सीरीज का पहला T20 मैच 8 नवंबर से होगी जो किंग्समीड में खेला गया था दूसरा मैच 10 नवंबर को सेंट जार्ज ओवल में, तीसरा मैच 13 नवंबर सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में और चौथा T20 मैच 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबले भारतीय टाइम के अनुसार रात 8 बजे खेला जाएंगी। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद पहली बार टकराएंगी.

साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडेन मार्करम करेंगे. विस्फोटक बैटर डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगेहेनरिक क्लासेन को आईपीएल में रिटेन खिलाड़ियों में सबसे महंगे कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया है. हैदराबाद ने उन्हें 23 करोड़ रुपये में आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया.

 

किंग्समीड स्टेडियम डरबन पिच रिपोर्ट | Kingsmead Stadium Durban Pitch Report in Hindi 

किंग्समीड स्टेडियम डरबन पिच रिपोर्ट की बात डरबन पिच तेज गेंदबाज के लिए सबसे अच्छी मानी जाती हैं यहाँ पेसर्स को उछाल मिलता हैं, यह दुनिया की सबसे तेज पिचों में से एक पिच हैं।

इस स्टेडियम को तेज गेंदवाजो का मक्का समान हैं पर यहाँ रन भी खूब बनाते हैं।इस पिच पर टॉस जीतकर ज्यादा पहली पारी बैटिंग करना ज्यादा पंसद करते हैं।

Highest Inning Score 

226/6 (Australia, 30 August 2023)

Lowest Innings Score  73/10 (Kenya, 12 September 2008
Total Match 17
First innings won 8
Second innings won 8
Tie 1
Average Inning Score 142
Average First Inning Score 142
Average Second Inning Score 135

 

किंग्समीड स्टेडियम डरबन का इतिहास | History of Kingsmead Stadium Durban

किंग्समीड स्टेडियम डरबन साउथ अफ्रीका के सबसे बड़ा स्टेडियम हैं इस स्टेडियम में 25,000 के दर्शन क्षमता का हैं इस स्टेडियम का पहला मैच 12 सितंबर 2002 में न्यूजीलैंड बनाम केन्या में हुआ था जो की न्यूजीलैंड ने केन्या को 9 विकेट से हराया था।

किंग्समीड स्टेडियम डरबन साउथ अफ्रीका का लास्ट T20 मैच 3 सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका में हुआ था जिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया था । 

 

IND vs SA 1st T20 2024: Head-to-Head

भारत ओर साउथ अफ्रीका दोनों के कुल 27 T20 मैच खेले जिसमें भारत का पड़ला भारी हैं भारत ने कुल मैच में से 15 मैच जीते हैं ओर साउथ अफ्रीका ने 11 T20 मैच जीत मिली है ओर 1 T20 मैच में कोई भी दोनों टीम का कोई नतीजा नहीं निकाल था। 

कुल T20 मैच  27 
भारत की जीत  15 
साउथ अफ्रीका की जीत  11 
टाई 

 

IND vs SA 1st T20 2024: इन खिलाड़ियों को मिलेगा भारत टीम में मोका 

टीम इंडिया खेलने  जा रही साउथ अफ्रीका में T20 सीरीज खेलेने जा रही हैं भारत टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मोका मिला हैं इस लिस्ट में रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह ,विजयकुमार वैश्य इन तीन खिलाडियों को टीम में चुना गया हैं।

IND vs SA: T20 मैच की ऐलान टीम | India’s T20 match announced team

India T20 Teem:  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान और यश दयाल.

South Africa T20 Teem:

गेराल्ड कोएत्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन हेनरिक, क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर , केशव महाराज , डेविड मिलर ,, मिहलाली मपोंगवाना नकबायोमज़ी पीटर रयान रिकेल्टन , एंडिले सिमेलेन,, लूथो सिपामला ट्रिस्टन स्टब्स ,

 

Leave a Comment