HELLO – दोस्तों आज हम बात करेगें की IND vs SA Final भारत फ़ाइनल में 7 रन से साउथ अफ्रीका को हराया और 2024 की T-20 वर्ल्ड कप की ट्रोफी अपने नाम किया |
IND vs SA Final: भारत फ़ाइनल में 7 रन से साउथ अफ्रीका को हराया और 2024 की T-20 वर्ल्ड कप की ट्रोफी अपने नाम किया.
इंडिया की पारी :
भारत ने पहले टॉस जीतकर कप्तान रोहित ने बल्लेबाजी का फैसला लिया बल्लेबाजी करने आई इंडिया ने 20 ओवर में साउथ 176/7 रन बनाए साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में 177 बनाने हैं भारत के ओपनर विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करी उन्होंने 59 गैंदो में छक्के 2 और 6 चौके की मदत से 76 रु की पारी खेली।
वहीं इंडिया के कप्तान आज कुछ बल्लेबाजी खास नही कर सके वो पारी के दूसरे ओवर जो केशव महाराज डालने उनकी 2 गेंदों 2 चौके लगा के आउट हो गए उन्होंने 5 गैंदो में 9 रन ही बना सके.
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत कुछ ख़ास नहीं किया उन्होंने महाराज के 2 गेंद खेल के शून्य पर आउट हो गए थे चौथे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव चार गेंद पर तीन रन ही बना सके।
इसके बाद 5 विकेट के लिए अक्षय पटेल और विराट कोहली में साझेदारी की उन्होंन 54 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी करें इस साझेदारी में अक्षर पटेल ने 31 गैंदो में 47 रन की पारी खेली इसमें 1 चौका और 4 छक्के मदत से इसा के बाद शिवम दुवे ने अभी छोटी और बहुत अच्छी पारी खेली हैं उन्होने 16 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौके की मदत से 27 रन की पारी खेली। इसके बाद उपकप्तान 5 रन और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा 2 रन ही बना सकें हैं |
साऊथ अफ्रीका के गेंदाबाजी की बात करें तो अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए , मार्को जैन्सन ने 4 ओवर मे 49 रन देकर 1 विकेट लिया, नोर्त्जे ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटके और रबदा ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट चटकाए हैं |
साऊथ अफ्रीका की पारी
साऊथ अफ्रीका के ओपनर रीज़ा हेंड्रिक्स ने पारी के शुरुआत में ही दूसरे ओवर अपनी पारी में 4 रन पर ही जसप्रीत बुमारह की गेंद बोल्ड हो गये , इसके बाद साउथ अफ्रीका की दूसरी विकेट भी जल्दी गिर गयी कप्तान एडेन मार्कराम की विकेट अर्शदीप सिंह की गेंद पर रिषभ पंत को कैच दे दिया था जो एडेन मार्कराम कुल 4 रन पर ही आउट हो गए थे इसके बाद , साऊथ अफीका तीसरी विकेट ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में गिरी थे जो की अक्षर पटेल ने उनको ओल्ड किया हैं ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंदों में 31 रन की पारी खेली हैं |
क्विंटन डी कॉक एक अच्छी पारी खेल रहें थे पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कुलदीप यादव के हाथ में दे दिया हैं क्विंटन डी कॉक ने अपनी पारी में 31 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदत से 39 रन की पारी खेली.
हेनरिक क्लासेन ने इस वर्ल्ड कप में धमाकेदार पारी खेली उन्होंने 27 गेंदों में 5 छक्के 2 चौके की मदत से 52 रन की पारे खेली उनका विकेट हार्दिक पंड्या के खाते में गयी |
जसप्रीत बुमरह ने साऊथ अफ्रीका के छटी विकेट मार्को जैन्सन के रूप में मिली मार्को जैन्सन 2 रन पर ही आउट हो गये है |
IND vs SA Final: लास्ट ओवर में चाहिए थे जीत के लिए अफ्रीका को 17 रन .
हार्दिक की पहली गेंद का समान डेविड मिलर ने खेली और सूर्यकुमार यादव ने सीमारेखा पर एक अच्छा केच पकड़ा था और डेविड मिला का विकेट मिला
हार्दिक की दूसरी गेंद का पर चौका मर दिया रबदा ने , तीसरी गेंद पर 1 रन मिला रबदा को , चौथी गेंद पर केशव महाराज को 1 रन मिला , दो गेंद पर 10 रन चाहिए , पांचवी गेंद पर वाइड का रन मिला , पांचवी गेंद पर रवाडा के विकेट मिली , लास्ट गेंद पर रन 9 चाहिए अफ्रीका |