IND VS SL: भारत की जीत के साथ रोहित ,कोहली और कुलदीप यादव ने बनाये रिकॉर्ड

HELLO – दोस्तों आज बात करेगें की 12 सितंबर को हुआ मैच IND VS SL  भारत की जीत के साथ रोहित ,कोहली और कुलदीप यादव ने बनाये रिकॉर्ड जो इस ब्लॉग में पूरी जानकारी मिलेगी कोन-कोन से रिकॉर्ड बनाये है और कोन से रिकॉर्ड को तोड़े हैं |

 

भारत की जीत के साथ रोहित ,कोहली और कुलदीप यादव ने बनाये रिकॉर्ड 

 भारत की जीत के साथ रोहित ,कोहली और कुलदीप यादव ने बनाये रिकॉर्ड

भारत की इनिंग : 12 सितंबर को हुआ मैच में श्रीलंका खिलाफ भारत ने जीत हासिल कर लिया है और जीत के साथ वो एशिया कप में वो फ़ाइनल में पहुँचने वाले पहली टीम बनी भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने लगे पहले बल्लेबाजी करके टीम इंडिया ने 10 विकेट खोकर 213 रन ही बना सकी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाये रोहित ने 48 गेंदों में 7 चोकें और 2 छक्के की मदत से उन्होंने 53 रन बनाये और भारत की तरफ से ज्यादा खिलाड़ी ने रन नही बनाये पाए पिछले मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में कुछ ज्यादा रन नही बनापाये वो 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये रोहित के बाद ईशान किशन ने 33 और के.एल राहुल ने 39 रन की मदत से बने .  

श्रीलंका की गेंदबाजी :  श्री लंका की गेंदबाजी ने टीम इंडिया के बल्लेबाजो को हाथो को नही खोलने दीया श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने 10 ओवर में 40 रन देकर उन्होंने 5 विकेट चटकाये और असलंका ने उनका साथ अच्छा दिया उन्होंने भी भारतीय बल्लेबाजी को भी नहीं चलने दीया उन्होंने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए .इसी कारण से मैच हरने के बाद भी दुनिथ वेललालागे को मैच में मैन ऑफ़ दा मैच चूने गये . 

श्रीलंका की इनिंग : श्रीलंका की टीम के बल्लेवाज कुछ ज्यादा रन नहीं बना पाए श्रीलंका 172 रन बनाये पाए और ऑल टीम आउट हो गयी श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन दुनिथ वेललालागे ने 42 रन बना ये उसके बाद उनका साथ दिया धनंजय डिसिल्वा ने भी उनका अच्छा साथ दिया उन्होंने 41 रन बनाये 66 गेंदों में 

भारत की गेंदबाजी : भारत की गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया कुलदीप यादव ने 9 ओवर 45 रन बनाकर 4 विकेट लिए इसके बाद रवेन्द्र जडेजा ने भी 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने भी 5 ओवर में 1 विकेट और हार्दिक ने भी 1 विकेट चटकाया .

रोहित ,कोहली और कुलदीप यादव ने बनाये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड :

 भारत की जीत के साथ रोहित ,कोहली और कुलदीप यादव ने बनाये रिकॉर्ड

10 मैच लगातार जीत नहीं सका कोई कप्तान :

वनडे के एशिया कप में भारत की तरफ से 1984 को भी कप्तान अभी तक कोई भी कप्तान एशिया कप में लगातार 10 मैच में जीत नहीं जीत सका है ऐसा अभी तक 8 कप्तान ने अभी तक नहीं किया है इस से पहले ये कारनामा धोनी ने किया उन्होंने 9 मैच को जीता है जो रोहित शर्मा उसके बरावरी पर है अगर वो 17 सितंबर के फाइनल में जीत लेते है तो वो ऐसा करने वाले पहले कप्तान बनेगें .

सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें :

एशिया कप में 2023 में खेले गये श्री लंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के लिए ऐतिहासिक दिन रहा उन्होंने सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने इससे पहले सबसे ज्यादा तेज रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली ही बनाये थे .10 हजार से बनाने वाले ये छटे भारतीय खिलाड़ी बने . 

1. विराट कोहली -205(परिया)
2 .रोहित शर्मा   – 241 (परिया)
3.सचिन तेंदुलकर -259 (परिया)
4 .सौरव गांगुली -263 (परिया)
5. रिंकी पोंटिंग -266 (परिया)

सबसे तेज 8 हजार बतोर ओपनर रन बनाये:

हिटमैन रोहित ने श्री लंका के खिलाफ मुआवले में 53 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान में वो वनडे में 8 हजार सबसे तेज बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने साल 2013 के वनडे में टीम इंडिया के ओपनिंग करने लगे इस से पहले सचिन ने 179 परियों में और तीसरे नंबर पर हाशिम अमला ने 173 की परियों में , क्रिस गेल ने 208 परियों में बनाये और सौरव गांगुली ने 209 परियों में बनायें थे।

विराट कोहली ने सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने 

 भारत की जीत के साथ रोहित ,कोहली और कुलदीप यादव ने बनाये रिकॉर्ड

 

 

विराट कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा 13 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली ने ये कारनाम 267 परियों में किया है। वहीं सचिन ने 321 परियों में 13 हजार वनडे रन पूरे किये थे कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शतक बनाया 122 रन से उन्होंने 13 हजार पूरे किए और वनडे में 47 वीं सेंचुरी पूरी करी। कोहली ने 13 हजार वनडे मे रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पांचवे और भारत के सिर्फ दूसरे प्लेयर है इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिय के पूर्व कप्तान रिंकी पोंटिंग है उन्होंने 341 परियों में 13 हजार रन बनाये और चौथे नंबर श्री लंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकार ने 365 परियों में बनाये और पांचवे नंबर पर सनथ जयसूर्या ने 416 परियों पायदान पर हैं।

कुलदीप यादव ने सबसे कम मैच में 150 विकेट चटकाए 

 भारत की जीत के साथ रोहित ,कोहली और कुलदीप यादव ने बनाये रिकॉर्ड

दुनिया भर के दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर्स को पछाड़ा और रच दिया उन्होंने नया इतिहास बनाया कुलदीप यादव ने श्री लंका के खिलाफ 4 विकेट हासिल किया उन्होंने 150 विकेट हासिल करने वाले सबसे काम मैच में पहले लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदवाज बने कुलदीप यादव ने 150 विकेट उन्होंने कुल 88 मैच में ये रिकॉर्ड बनाया हैं। यह रिकॉर्ड पहले बांग्लादेश के स्पिनर अब्दुल रज्जाक के नाम दर्ज था रज्जाक ने यह रिकॉर्ड 108 मैच में बने था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड होज ने यह मुकाम 118 मैच में हासिल था इसके बाद बांग्लादेश शाकिब अल हसन ने 119 मैच के150 विकेट लिए थे। भारत की तरफ से करने दूसरे गेंदबाज रवेन्द्र जडेजा की उन्होंने ये कारनामा 129 मैच में 150 विकेट लिए था।

 

FAQ

Q.1  कुलदीप यादव कौन से राज्य का है?

ANS:  कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में जन्म हुआ था साल 14 दिसंबर 1994 मेंपर वो क्रिकेट के सपनो को पूरा करने के लिए वो पूरा परिवार उनका कानपुर में आके रहने लगे उनका पिता का नाम राम सिंह यादव और माता का नाम ऊषा देवी है।

Q.2 रोहित शर्मा इतना मशहूर क्यों है?

ANS: रोहित शर्मा ने क्रिकेट में लम्बे छक्के और मैच में ज्यादा छक्के लगाने के लिये और डवल सेंचुरी के मामले में मशहूर उनके नाम सबसे ज्यादा डवल सेंचुरी मारी है उन्होंने 208, 219 ,264 हैं।

ये भी पढ़े 

फुटबॉल खेल का जन्मदाता कौन सा देश ,और आविष्कार कब और किसने क्या है?

भारत में क्रिकेट का जनक किसे कहा जाता है ? (Who is called the father of cricket in India )

Leave a Comment