HELLO – दोस्तों आज हम बात करेंगे की IPL 2025 Auction 18 में 1574 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, नीलामी में होगा कड़ा मुकाबला होने जा रहा हैं IPL 2025 Auction18 जो साऊदी अरब में 24 ओर 25 नवंबर में मेगा ऑक्शन 2 दिन आयोजन होगा जिसमें 1574 खिलाड़ी जिसमें 1165 भारतीय खिलाड़ी ओर 409 विदेशी खिलाड़ी ने रजिस्टर किया हैं ओर जानेंगे के किन – किन 2 करोड़ की बेस प्राइस में कौन – कौन भारतीय खिलाड़ी हैं ।
IPL 2025 Auction: 1574 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, नीलामी में होगा कड़ा मुकाबला….
1165 भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनमें 48 कैप्ड और 965 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 409 खिलाड़ी विदेशी हैं। प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड बना सकती है, 25 खिलाड़ी में अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों सहित टीम बनानी हैं।
IPL 2025 में भारत के सबसे ज्यादा खिलाड़ी है जो की 1165 है जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका (91), ऑस्ट्रेलिया (79) और इंग्लैंड के (52), न्यूजीलैंड (39), नीदरलैंड्स (12), श्रीलंका (29), वेस्टइंडीज (33), जिम्बाब्वे (8), बांग्लादेश (12), से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया है. इस बार का ऑक्शन इसलिए भी खास होगा क्योंकि इसमें यूएसए (10), यूएई (1), कनाडा (4), स्कॉटलैंड (2), और यहां तक कि इटली (1), के एक प्लेयर ने भी ऑक्शन में उतरने के लिए दावेदारी पेश की है।
सबसे ज्यादा पैसा किस टीम के पास
पंजाब किंग्स दो दिन के इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा पैसा के साथ जा रही है। उनके पास टीम में 110.5 करोड़ रुपये हैं, क्योंकि उन्होंने केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। उनके बाद सबसे बड़े पर्स की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (73 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटन्स (69 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जायंट्स (69 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपर किंग्स (55 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (51 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (45 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (45 करोड़ रुपये) और राजस्थान रॉयल्स (41 करोड़ रुपये) हैं।
IPL 2025 Auction 18: 2 करोड़ वाले बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या , हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के लिए 2 करोड़ का अपना बेस प्राइस रखा है।
इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, मिचेल स्टार्क और नेथन लायन ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ का रखा है। इसके अलावा दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी इस बार ऑक्शन में अपना नाम दिया है और उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है।
IPL 2025 Auction: IPL खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट
गुजरात टाइटन्स (GT): शुभमन गिल (16.5 करोड़), राशिद खान (18 करोड़), सुदर्शन (8.5 करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): निकोलस पूरन (21 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़)
मुंबई इंडियंस (MI): हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): सुनील नरेन (12 करोड़), रिंकू सिंह (13 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़)
दिल्ली कैपिटल्स (DC): अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (4 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): पैट कमिंस (18 करोड़), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)
BCCI ने बदले थे रिटेंशन नियम
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी किए. इसके मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. यदि किसी ने टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो उस स्थिति में फ्रेंचाइजी को ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा