ODI में सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले टॉप -5 कप्तान कौन?(Top -5 Captain who has won the most tosses in ODI?)

HELLO – दोस्तों आज हम बात करेंगे की ODI में सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले कप्तान कौन हैं इस लिस्ट में टॉप 5 कप्तानों के बारे में बात करेंगे की देश – विदेश के कप्तान के सभी के बारे में जानेंगे इस लेख में –

 

ODI में सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले टॉप – 5 कप्तान कौन?(Top – 5 Captain who has won the most tosses in ODI?)

ODI में सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले टॉप -5 कप्तान –

1. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)

ODI में सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले टॉप -5 कप्तान कौन?(Top -5 Captain who has won the most tosses in ODI?)

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग वनडे के सबसे सफल कप्तान में से एक हैं रिकी पोंटिंग  2 बार वर्ल्ड कप टीम के विजेता कप्तान रहें है और सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले कप्तान हैं। पोंटिंग ने साल 2002 से 2012 तक बतौर कप्तान कुल 230 मैच खेले जिनमें उन्होंने 124 मैचों में टॉस जीते। इस दौरान उनका टॉस जीतने का प्रतिशत 56.36 का रहा हैं।

2. स्टीफन फ्लैंमिंग (Stephen Fleming)

न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्टीफन प्लैमिंग वनडे में सबसे ज्यादा टॉस जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। फ्लैमिंग ने साल 1997 से 2007 तक न्यूजीलैंड का कप्तान रहने के दौरान कुल 218 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 106 मौकों पर टॉस जीत जिसमें 98 मैच में जीत और 106 मैच में हार  इस दौरान उनका टॉस जीत प्रतिशत 48.62 का रहा है।

3. अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga)

श्रीलंका के सबसे सफल कप्तानों में से एक अर्जुन रणतुंगा हैं रणतुंगा ने साल 1988 से 1999 के बीच कप्तानी में वनडे में सर्वाधिक टॉस जीतने वाले तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं।अर्जुन रणतुंगा ने साल 1996 में वर्ल्ड कप के जीत के कप्तान रहें थे रणतुंगा की कप्तानी में 174 वनडे खेले और 96 मैच में टॉस जीता। इस दौरान उनका टॉस जीतने का प्रतिशत 53.37 रहा हैं।

4. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)

महेंद्र सिंह धोनी भारत की तरफ से सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं महेंद्र सिंह धोनीं ने 2007 से 2018 तक कप्तानी मे 200 वनडे खेले जिसमें 98 बार टॉस जीत हैं स दौरान उनका टॉस जीतने का प्रतिशत 49.00 रहा हैं। महेंद्र सिंह धोनीं साल 2011 में वर्ल्ड कप की जीत के कप्तान रहें हैं जो भारत के लिए सबसे ज्यादा बार टॉस जीत हैं जिसमें 110 में जीत और 74 में हार मिली हैं । 

5. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)

मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत की तरफ से सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 से 1999 तक कप्तानी मे 174 वनडे खेले जिसमें 96 बार टॉस जीत हैं स दौरान उनका टॉस जीतने का प्रतिशत 48.30 रहा हैं। जो भारत के लिए सबसे ज्यादा बार टॉस जीत हैं जिसमें 90 में जीत और 76 में हार मिली हैं।  

ये भी पढ़ें :

Leave a Comment