World Athletics Championships - 2023
28 अगस्त को नीरज चौपड़ा ने जैवलिन थ्रो में फिर से गोल्ड मैडल जीतकर भारत का सर गर्व से ऊँचा किया और फैंस का दिल जीत लिया। नीरज चौपड़ा फाइनल में भारत की तरफ से दमदार प्रदर्शन किया उन्होंने 88.17 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मैडल जीता।
World Athletics Championships - 2023
पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम इस चैम्पियनशिप में दूसर नंबर पर खिलाड़ी रहे उन्होंने 87.82 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और उन्होंने रजत पदक जीता है,उ न्होंने भी पाकिस्तान के फैंस का भी दिल खूश का दिया था |
इस चैम्पियनशिप में 12 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया इसमें पांचवें नंबर पर भारत के एक और खिलाड़ी जिनका नाम किशोर जेन जिन्होए 84.77 मीटर फेंका जिन्होंने पांचवे स्थान प्राप्त करा
भारत के और से एक और खिलाड़ी ने इस टीम में इस खिलाड़ी का नाम डी.पी मनु जिन्होंने 84.74 मीटर लम्बा भाला फेंका है जिसके वजह से वो छटा स्थान प्राप्त हुआ हैं।