इंडिया की तरफ वनडे में 150 विकेट सबसे तेज लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं?

1. मोहम्मद शमी (80 मैच) मोहम्मद शमी ने अपने वन-डे में 150 विकेट सबसे तेज कुल 80वें मैच में कारनाम किया उन्होंने ये साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ लिया था , उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 6 वर्ष 133 दिन का समय लगा था |

Image Source: Getty

Image Source: Getty

2. कुलदीप यादव (88 मैच) कुलदीप यादव एक चाइनामैन गेंदबाज कहा जाता हैं उन्होंने वन-डे में 88वें मैच में ये कारनामा किया था उन्होंने ये साल 2023 में श्रीलंका खिलाफ लिया था, उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 6 वर्ष 81 दिन का समय लगा था |  

Image Source: Getty 

3. अजीत अगरकर (97 मैच) अजीत अगरकर एक मीडिया पेसर गेंदबाज थे उन्होंने 150 विकेट सबसे तेज लेने वाले ये भारत के पहले खिलाड़ी बने थे इनका ये रिकॉर्ड अब मोहम्मद शमी के और कुलदीप शर्मा के नाम हैं अजीत अगरकर ने अपने 97वें मैच में साल 2002 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था, उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 4 वर्ष 90 दिन का समय लगा था | 

Image Source: Getty

4. जहीर खान (103 मैच) जहीर खान भारत के तेज गेंदबाज थे उन्होंने 150 विकेट सबसे तेज साल 2005 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया था उन्होंने अपने 103वें मैच में करा था , उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 4 वर्ष 332 दिन का समय लगा था | 

Image Source: Getty

5. अनिल कुंबले (106 मैच ) अनिल कुंबले भारत के महान स्पिनर में गिनती होती हैं उन्होंने अपने 150 विकेट सबसे तेज साल 1997 में जिम्बावे खिलाफ पूरा ये कारनाम किया था उन्होंने अपने 106 मैच में रिकॉर्ड बनाया था ,उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 6  वर्ष 277 दिन का समय लगा था |