एक युवा क्रिकेटर ने ठोके 498 रन, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम।

Image Source: Getty

 गुजरात के 18 वर्षीय द्रोण देसाई ने खेली 450+ रनों की शानदार पारी।

Image Source: Getty

द्रोण ने 86 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए 498 रन बनाए।

Image Source: Getty

 यह पारी दीवान बल्लुभाई कप अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान खेली गई।

Image Source: Getty

द्रोण की पारी से सेंट जेवियर्स ने जेएल इंग्लिश स्कूल को पारी और 712 रनों से हराया।

Image Source: Getty

द्रोण 500 रन बनाने से 2 रन दूर रह गए, लेकिन खुश हैं।

Image Source: Getty

रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज़ किया द्रोण ने उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हुए हैं जिन्होंने 450+ रन बनाए।

Image Source: Getty

 द्रोण ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मैं 500 के इतना करीब हूं।”

Image Source: Getty