कौन - सा रिकॉर्ड अपने नाम किया गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने ?

147 वर्षों में टेस्ट के इतिहास  में केबल 8 ही गेंदबाजो ने  500 विकेट का आंकड़ा छू पाए हैं। 

इसी के साथ अश्विन ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने टेस्ट में 500 विकेट हासिल किया हैं

अश्विन से पहले भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले टेस्ट में 500 विकेट प्राप्त कर चुके है,उनके नाम 619 विकेट हैं। 

अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी ऑफ स्पिनर है इस से पहले श्री लंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन 517 विकेट लेकर यह उपालब्धि हासिल कर चुके।

अश्विन टेस्ट में 500 विकेट के आंकड़े को छूने वाले ने उन्होंने कुल 98 वें टेस्ट में उपलब्धि हासिल किया। 

अश्विन ने कम गेंदों में 500 टेस्ट विकेट लेने में भी अपने नाम किया उन्होंने 500 टेस्ट विकेट कुल 25,714 गेंदों में हासिल किया है इस मामले में वे दूसरे नंबर पर है,पहले नंबर पर ग्लेन मैक्ग्रा है जिन्होंने 25,528 गेंदों में हासिल किया। 

अश्विन ने भारत में 21.32 के औसत से 347 विकेट हासिल किए

अश्विन ने विदेशी धरती में उन्होंने 30.40 के औसत से 153 विकेट हासिल किए।