साल 1902 में ऑस्ट्रेलियन के खिलाड़ी रेगिनाल्ड डफ़ ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलवर्न टेस्ट मैच में 10 वें नम्बर पर आकर उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 104 रन की पारी खेली
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर पैट सिमकॉक्स ने जोहान्सवर्ग टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के खलाफ 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था
उन्होंने 108 रनो की पारी खेली जो साला 1998 में जो 106 साल बाद खेली थी।
अबुल हसन जो बांग्लादेश के क्रिकेटर ने 2012 में 14 साल बाद 10 वें नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए 100 रन की पारी खेली जो वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था।