गूगल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए व्हीलचेयर टेनिस का खास Doodle बनाया 

Image Source: Getty

Google ने पेरिस पैरालंपिक 2024 का जश्न मनाने के लिए डूडल जारी किया आज के डूडल में गूगल के पैरालंपिक थीम वाले पक्षी पेरिस के खूबसूरत बगीचों में टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Image Source: Getty

Image Source: Getty

पेरिस पैरालंपिक 2024 की तैयारी में गूगल ने पेरिस में होने वाले 2024 के पैरालंपिक खेलों की खास अंदाज में तैयारी की है।

गूगल का एनिमेटेड डूडल में आज का डूडल व्हीलचेयर टेनिस पर आधारित है, जिसमें दो पक्षी टेनिस खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Image Source: Getty

Image Source: Getty

 व्हीलचेयर टेनिस का आयोजन में पेरिस पैरालंपिक 2024 में व्हीलचेयर टेनिस 30 अगस्त से 7 सितंबर तक रोलैंड गैरोस स्टेडियम में होगा।

Image Source: Getty

रोलैंड गैरोस स्टेडियम अपनी मिट्टी की कोर्ट के लिए प्रसिद्ध है, जहां व्हीलचेयर टेनिस खेला जाएगा। 

Image Source: Getty

1992 से व्हीलचेयर टेनिस पैरालंपिक खेलों का प्रमुख हिस्सा रहा है और 2007 से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स में भी शामिल किया गया है। 

Image Source: Getty

राष्ट्रीय पैरालंपिक समितियों को एथलीटों की भागीदारी के लिए 11 क्वालिफिकेशन स्लॉट मिल सकते हैं।