भारतीय हॉकी टीम ने 2023 की एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी चौथी बार जीत ली है |

शनिवार (12अगस्त) को चेन्नई में खेले गए फाइनल मैच हुआ फाइनल मैच में भारत बनाम मलेशिया को 4 - 3 से हरा दिया और चौथी बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की  

इससे पहले भारत ने 2011, 2016,और 2018 में यह तीन बार जीत चुकी थी इस से पहले 2018 में भारत और पाकिस्तान के दोनों सयुंक्त विजेता बनी जो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था ,भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हरी और खिलाड़ियों का मनोबल बड़ा रहा है क्यों की टीम पांच साल बाद जीती हैं।   

मलेशिया का हाफटाइम का स्कोर 3 -1 से आगे थी हाफटाइम में भारत एक हे गोल कर पायी थी मलेशिया की तरफ से गोल दागे 14 वें मिनट में अजराई अबु कमाल ने पहल गोल किया तथा दूसरा गोल 18 वें  मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर और 28 वें मिनट में मोहम्मद अमीनुद्दीन ने पेनल्टी कॉर्नर पर ही ड्रेगफ्लिफ पे गोल डेग अपनी टीम को भारत के खिलाफ अपनी आगे कर दिया था।  

भारत ने तीसरे - चौथेक्वार्टर में वापसी की गई भारत ने एक ही मिनट में दो गोल दाग दिया और 3 - 3 के बराबरी कर दीया गया भारत की तरफ से चारो गोल क्रमश: इस प्रकार गोल दागे जुगराज सिंह ने 9 वें  मिनट में गोल कर दिया था फिर भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग का स्कोर 3 - 2 कर दिया फिर उसी मिनट 45 वें मिनट में गुरजंत सिंह ने काउंटर अटैक पर फील्ड गोल कर स्कोर उन्ह से बराबर कर दिया फिर अतिंम चौथा गोल आकाशदीप सिंह दाग दिया और 4 - 3 से भारत चैम्पियन बन गयी