हॉकी खेल का जन्मदाता कौन सा देश है?

हॉकी की शुरुआत 1527 में स्कॉटलैंड से हुई थी, तब इसे अंग्रेज़ी में होकी (Hokie) के नाम से जाना जाता था। 

1907 और 1908 के बीच एसोसिएशन ऑफ इंडिया के स्थापना की बात चल रही थी 1925 में भारतीय हॉकी संघ (Indian Hockey Federation, IHF) की स्थापना हुई थी इससे एक साल पहले अंतराष्ट्रीय संघ (Internation Hockey Federation, FIH) की भी शुरुआत हुई थी। 

IHF ने पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर 1926 में किया था। जब टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी जहाँ भारतीय टीम ने 21 मैच खेले गयी और उनमे से 18 से जीत हासिल की थी। यही से भारतीय टीम के सुनहरे अतीत की शुरुआत हुई थी और भारत ने अब तक रिकॉर्ड 8 ओलंपिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।