100 विकेट सबसे तेज लेने वाले वन-डे में कोन-कोन से गेंदबाज हैं ? 

White Line
White Line

1.संदीप लामिछाने ( नेपाल ) संदीप लामिछाने एक नेपाल के युवा स्पिनर है उन्होंने 100 विकेट 42वें  मैच में पूरी करी थी उन्होंने साल 2018 में ओमान के खिलाफ बनाया था

White Line

2. राशिद खान (अफगानिस्तान ) राशिद खान अफगानिस्तान के युवा स्पिनर कप्तान गेंदबाज हैं उन्होंने 100 विकेट सबसे तेज उन्होंने 44वें मैच में ही बना लिया था उन्होंने ये रिकॉर्ड साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट लेकर बनाया था

White Line

3. शाहीन अफरीदी ( पाकिस्तान शाहीन अफरीदी जो पाकिस्ता के तेज गेंदबाज है उन्होंने अपने 100 विकेट सबसे तेज उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 51वें मैच बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था वो सबसे तेज गेंदबाज लेने वाले पहले गेंदबाज बने |

White Line

4 .मिचेल स्टार्क ( ऑस्ट्रेलिया ) मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज है उन्होंने 100 विकेट सबसे तेज कारनाम उन्होंने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ  52वें मैच में रिकॉर्ड बनाया था उन्होंने इस रिकॉर्ड बनाने में उन्होंने 5 वर्ष 306 दिन में पूरे किए थे |

White Line

5. सक्लेन मुश्ताक ( पाकिस्तान ) सक्लेन पाकिस्तान के गेंदबाज हैं उन्होंने ये कारनामा साल 1997 में 100 विकेट सबसे तेज श्रीलंका खिलाफ 53वें मैच में रिकॉर्ड बनाया था उनको ये रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें 1 वर्ष 225 दिन का समय लगा था |  

White Line

6. मोहम्मद शमी (इंडिया ) मोहम्मद शमी इंडिया के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने 100 विकेट सबसे तेज के टॉप 10 भारत की तरफ से जगह बनाई हैं उन्हें ये कारनाम साल 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलेंड के खिलाफ अपने 57वें मैच में बनाया था उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाने में 6 वर्ष 17 दिन का समय लगा था |