ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर किया क्लीन स्वीप, चौथे टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज कर 2-0 से जीती सीरीज़  

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चौथा टी20 भी हरा दिया. चौथे टी20 में जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज़ पर 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया.

दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की इस से जीत से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड खिताब जीतने वाले प्रबल दावेदारों में से एक मना जा रहा है। 

सीरीज़ का चौथा मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान 19.5 ओवर में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई.

उस्मान खान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. टीम के कुल चार बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके. इंग्लैंड के लिए इस दौरान आदिल रशीद, लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड में 2-2 विकेट झटके. 

इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. रन चेज में कप्तान जोस बटलर और फिलिप सॉल्ट ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 82 (38 गेंद) रनों की साझेदारी की

सॉल्ट 24 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए. फिर 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान बटलर भी पवेलियन लौट गए, जिन्होंने 21 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली.