IPL में एक ओवर में सवसे ज्यादा रन किस  बल्लेबाज ने बनाये हैं ?

  रविंद्र जडेजा - IPL के इतिहास की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रविंद्र जडेजा के नाम है ,गेंदबाज हर्षल पटेल के आखिर ओवर में 37 रन जड़ दिए थे उन्होंने ने हर्षल पटेल के ओवर में (6,6,6,6,2,6,4) मारे थे  |

क्रिस गेल – ये बल्लेबाज की बात करें तो आईपीएल के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज में सुमार था , केरला के गेंदबाज प्रशांत परमेस्वरः के ओवर में 36 रन मारे थे।

 पैट कम्मिंस – इस सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट ने 2022 के आईपीएल में  अप्रैल को मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जो डेनिएल सम्स के खिलाफ एक ओवर में 2 चौके और 4 छक्के मारे थे उन्होंने 35 रन मारे थे |

सुरेश रैना – उनको मिस्टर IPL के नाम से जाना जाता है उन्होंने IPL में एक ओवर में 32 मारे थे , PUNJAB के गेंदबाज परविंदर अवाना के खिलाफ एक ओवर में 32 रन मारे जिस मैच में एक ओवर के अंदर 4 गेंदो में 2 चौके और 2 छक्के और पाँचवी गेंद पर भी छक्का मारे वो NO BALL हो गयी थी।

विराट कोहली –  किंग कोहली जो बैंगलूर के कप्तानी भी रहा चूके है , तेज गेंदबाज शिविल कौशिक के खिलाफ एक ओवर में 30 रन मरे उस ओवर में 4 छक्के 1 चौके और 2 रन की मदत से 30 रन मारे थे।

 वीरेंद्रर सहवाग  - वीरेंद्रर सहवाग ने 2008 आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर के ऑल राउंड एंड्रू सयमोंड्स के खिलाफ 30 राण जड़ दिया था सहवाग ने सयमोंड्स के 13 वें ओवर में 3 छक्के और 3 चौके की मदत से 30 रन बनाये थे।

राहुल तेवतिआ - राहुल तेवतिआ ने जो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 2020 के आईपीएल में पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाये थे उन्होंने पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कोट्रिल के ओवर में 5 छक्के लगाकर इन्होने 30 रन मारे थे।

रिंकू सिंह - रिंकू सिंह ने आईपीएल के सीजन 16 में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल के मैच के अंतिम ओवर में लगातार पाँच छक्के मरे कर मैच को कोलकाता को जीता दिया था।