Ravindra Jadeja Retirement:  जडेजा ने  क्यूँ लिया टी -20 फोर्मेट से संन्यास ?

Image Source: Getty 

Image Source: Getty 

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद रविन्द्र जडेजा ने भी टी -20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास लेने का फैसल लिया |

Image Source: Getty 

रविन्द्र जडेजा ने अपना पहल टी- 20 मैच डेब्यू  2009 में श्रीलंका के खिलाफ जो कोलंबो में खेला गया था |

Image Source: Getty 

रविन्द्र जडेजा ने साल  2009 में टी- 20 इंटरनेशनल में डेब्यू से अबतक रविंद्र जडेजा ने 74 मैच में हिस्सा लिया और खेले थे | 

Image Source: Getty 

जिसमें रविन्द्र जडेजा नें अब तक 41 मैच में बैटिंग मिली जिसमें जिसमने जडेजा ने 515 रन बनाए जो 127.16 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे | 

Image Source: Getty 

रविन्द्र जडेजा की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 54 विकेट लिए जो 7.15 की इकॉनमी से विकेट हासिल किए हैं |

Image Source: Getty 

रविन्द्र जडेजा का टी20 में सबसे बेस्ट बोलिंग फिगर जो 15 रन देकर 3 विकेट है जो साल 2021 के टी 20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंण्ड के खिलाफ बनाया था |     

Image Source: Getty 

रविन्द्र जडेजा का टी20 में सबसे बेस्ट बोलिंग फिगर जो 15 रन देकर 3 विकेट है जो साल 2021 के टी 20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंण्ड के खिलाफ बनाया था |     

Image Source: Getty 

रविन्द्र जडेजा दुनिया के सबसे बेस्ट फील्डर्स में गिने जाते हैं उन्होंने अपने टी 20 करियर में 28 कैच लपके थे | 

Image Source: Getty 

रविन्द्र जडेजा टी 20 वर्ल्ड कप में 6 बार टीम का हिस्सा रहें है वो 2009, 2010, 2014, 2016, 2021, 2024 में टीम का हिस्सा रहें हैं |

Image Source: Getty 

नरेंद्र मोदी ने रविन्द्र जडेजा को शुभकामनाएं “ डियर जडेजा एक ऑलराउंडर के रूप में आपने वेहतरीन प्रदर्शन किया हैं , क्रिकेट लवर्स आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले ,स्पिन ,और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं रोमांचक टी 20 प्रदर्शनों के लिए धन्यवाद .आगे के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं ”