Image Source: Getty (ANI News)

T20 World Cup में हैट्रीक लेने वाले गेंदबाज कोन-कोन से हैं ?

Image Source: Getty (ANI News)

7. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मैच में पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन और तौहीद हिरदॉय के विकेट शामिल थे. 

Image Source: Getty (ANI News)

6. जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 37वें मैच में जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें केन विलियमसन, जेम्स नीशम और मिशेल सेंटनर के विकेट शामिल थे.

Image Source: Getty (ANI News)

5. कार्तिक मयप्पन (यूएई) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 6वें मैच में कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें पीबीबी राजपक्षे, केआईसी असलंका और एमडी शनाका के विकेट शामिल थे. 

Image Source: Getty (ANI News)

4. कगिसो रबाडा (साऊथ अफ्रीका) टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 39वें मैच में कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें सीआर वोक्स, ईजेजी मॉर्गन और सीजे जॉर्डन के विकेट शामिल थे. 

Image Source: Getty (ANI News)

3. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 25वें मैच में वानिंदु हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें एके मार्कराम, टी बावुमा और डी प्रीटोरियस के विकेट शामिल थे. 

Image Source: Getty (ANI News)

2. कर्टिस कैमफर (आयरलैंड) टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कर्टिस कैमफर ने नीदरलैंड के खिलाड़ियों की हैट्रिक ली. इसमें सीएन एकरमैन, आरएन टेन डोशेट और एसए एडवर्ड्स के विकेट शामिल थे.

Image Source: Getty (ANI News)

1. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) टी20 वर्ल्ड कप 2007 में सबसे पहला वर्ल्ड कप था जिसमें ब्रेटली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रीक ली. इसमें शाकिब अल हसन, मशरफे मोर्तज्य, अलोक कपाली के विकेट शामिल हैं |