HELLO – दोस्तों आज हम बात वेस्टइंडीज में हो रहे पहले टेस्ट मैच पहली पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक बनयाभारत का टोटल स्कोर 312 रन हे और भारत की और से 162 रन लीड बनाले हे ,भारत इस टेस्ट को जीतने का हकदार बन गया है | और वेस्टइंडीज से पहली पारी में बढ़त बनाई और दोनों ओपनर ने मिलकर एक अनोख रिकॉर्ड बनया |
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 150 रन ही बना पाई जिसमे सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज की तरफ से Alick Athanaze ने 45 रन 99 गेंदों में बनाये और इंडिया की तरफ से गेंदबजी में आश्विन ने 5 विकेट और रविन्द्र जडेजा ने 3 विकेट और सिराज और सार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला
भारत ने अपना जोरदार प्रदर्शन कर के सभी को चोका दिया हें भारत की तरफ दोनों ओपनर पहली पारी में पहली विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी करी दोनों ओपनर ने अपना शतक भी पूरा किया था साझेदारी में आउट ऑफ़ फोम में चल रहा हे कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों पर 10 चोक और 2 छक्का की मदत से 103 रन बनाये और दुसरी तरफ 350 गेंदों का सामना करके 14 चोके की मदत से 143 रन बनाकर अभी क्रीज पर टिके हुए हें | रोहित शर्मा का विकेट Alick Athanaze ने लिया था रोहित शर्मा का विकेट गिराने के बाद तीसरे नंबर पर शुबमन गिल जो अपने निजी 6 रन बनाकर warrican की गेंद Alick Athanaze पार्को कैच थमा बेठे फिर गिल का विकेट गिराने के बाद विराट कोहली आये जो अभी तक 96 गेंदों का सामना कर के 36 रन पर नाबाद खेल रहे है | जिससे भारत का टोटल स्कोर 312 रन हे और भारत की और से 162 रन लीड बनाले हे ,भारत इस टेस्ट को जीतने का हकदार बन गया है |
दोनों ओपनर ने बनाया एक खास रिकॉर्ड
एक ही पारी में शतक ठोकने के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह भारत की छठी ओपनिंग जोड़ी है, जिसने विदेश में एक ही पारी में शतक ठोके हैं।
1935 में पहली बार इतिहास में रचा :- विजय मर्चेंट और मुस्ताक अली
विजय मर्चेंट और मुश्ताक आली को इस लिस्ट के पहली जोड़ी के तौर पर नाम आता है औल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इग्लैंड के खिलाफ 1935 में शतक ठोके थे विजय मर्चेंट ने 114 रन ठोके थे जबकी मुश्ताक ने 112 रनों की पारी खेली।
सिडनी टेस्ट :- कृष्णामचारी श्री कान्त और सुनील गावस्कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
1985/1986 – में गावस्कर ने 172 रनों की परी खेली जबकी श्री कान्त ने 116 रन ठोके जो सुनील गावस्कर और श्री कान्त ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मारे थे।
वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविंड ने 2006 में पकिस्तान को हराया
लाहौर में खेला गया टेस्ट में वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविंड 2006 पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए ठोके थे वीरेन्द्र सहवाग ने 254 रन ठोकेऔर जबकि कप्तान राहुल द्रविंड ने नाबाद 128 बनाये।
2007 में वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक
इन दोनों ने मीरपुर टेस्ट में 2007 में वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने यह कारनामा बांग्लादेश के खेलाफ़ किया था वसीम ने 138 बनाये थे और कार्तिक के नाम 129 रन बनाये थे।
मुरली विजय और शिखर धवन
इन दोनों ने 2015 में कमल किया था इस जोड़ी ने बांग्लादेशके खिलाफ फातुल्लाह टेस्ट में मुरली विजय के नाम 150 रन बनाये थे जबकि शिखर धवन ने 173 रनों की पारी खेली
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों ने किया कमाल
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा अब तक ही मैच की एक ही पारी ने शतक ठोके यह छठा मका है रोहित ने 103 रन बनकर आउट हो चुके हे जबकि यशस्वी 143 रन बनाकर नाबाद है |
यशस्वी जायसवाल की जीवनी
यशस्वी जायसवालयश का जन्म 28 दिसंबर 2001 (आयु 21) गांव सारियावां ,भदोही उत्तर प्रदेश के रहेने वाले हे पर अब वो मुंबई में रहते है एक भारतीय क्रिकेट है जो भारत के अंडर -19 और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते है |अक्टूबर 2019 में वह लिस्ट ए दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेट बना गए | आईपीएल 2021 में यशस्वी ने 10 मुकाबलों में 24.90 की औसत से 249 रन बनाए थे, जिसके बाद यशस्वी को आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले ही राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 4 करोड़ रुपए देकर उन्हें रिटेन कर लिया था |11मई 2023 को KKR के खिलाफ 13 बॉल पर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।
परिवार :
पिता का नाम – भूपेन्द्र कुमार जायसवाल
माता का नाम – कंचन जायसवाल
बहन का नाम – प्रीती जायसवाल
भाई का नाम – पता नही
जायसवाल ने आपने डेव्यू टेस्ट मैच में बनाये कुछ रिकोर्ड
1 . टेस्ट डेव्यू में शतक लगाने वाले 17 वे भारतीय खिलाड़ी बने |
2. बतौर ओपनर टेस्ट में विदेश जमीन पर शतक लगाने वाले पहेल बल्लेबाज बने |
3. डेव्यू में सबसे ज्यादा गेंद खेलने बारे बल्लेबाज बने |
4.घर के वाहर डेव्यू में सवसे बड़ी पारी खेलने का रिकोर्ड बनाया हें |