Women T20 World Cup 2024: INDW vs PAKW हेड टू हेड मैच ,पिच रिपोर्ट और टीम

HELLO – दोस्तों आज हम बात करेंगे की UAE में होने वाले Women T20 World Cup 2024: INDW vs PAKW हेड टू हेड मैच ,पिच रिपोर्ट और टीम के बारे में बात करेंगे टूर्नामेंट का आयोजन 3 से 20 अक्टूबर तक Women T20 World Cup 2024 होगा जो UAE में आयोजन होगा जिसमें इंडिया और पाकिस्तान मैच आमने – सामने भिड़ेंगें जो 6 अक्टूबर होने जा रहा हैं। 

 

Women T20 World Cup 2024: INDW vs PAKW हेड टू हेड मैच ,पिच रिपोर्ट और टीम

 

 

Women T20 World Cup 2024: INDW vs PAKW हेड टू हेड मैच ,पिच रिपोर्ट और टीम
Women T20 World Cup 2024: INDW vs PAKW हेड टू हेड मैच ,पिच रिपोर्ट और टीम

Indw vs Pakw Head-to-Head

भारत और पाकिस्तान में अभी तक टी 20 वर्ल्ड कप में 7 बार आमने – सामने भिड़ें हैं जिसमें भारत ने 5 मैच जीते हैं, 2 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। टी 20 वर्ल्ड कप में भारत की महिला क्रिकेट टीम का पड़ला भारी रहा है। भारत ने पहला टी 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2009 में खेला था। T20 वर्ल्ड कप के अलावा भी भारत ने अभी तक 14 T20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ़ खेले हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत और पाकिस्तान ने 3 मैच में जीत मिली है इसमें भी भारत का पलड़ा भारी रहा है।

इंडिया और पाकिस्तान अपनी तरफ से अब तक T20 वर्ल्ड कप में सबसे उच्चतम स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ़ 137 भारत ने रन बनाए थे और वह पाकिस्तान की तरफ से इंडिया के खिलाफ़ सबसे उच्चतम स्कोर 123 रन बनाए थे।

भारत और पाकिस्तान।के बीच सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ़ रन की सबसे छोटा स्कोर 63 रन और पाकिस्तान की तरफ से इंडिया के लिए 113 रन का सबसे छोटा स्कोर था।

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

दुबई की पिच T20 में बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होती है दुबई की पिच को बल्लेबाजों के लिए एक तरह स्वर्ग साबित होती है खासकर ODI और T20 मैच में दुबई के इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना आसान होता है और इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद भी मिलती है और इसकी दूसरी पारी में पिच बहुत धीमी हो जाती है क्योंकि रात में ओंस गिराने के कारण गेंदबाजी को काफी मुश्किल बढ़ा देती है।

  • सर्वोच्चम स्कोर – 212/2
  • न्यूनतम स्कोर – 55/10

टॉस की भूमिका (Role of Toss)

टॉस जीतकर पहले टीम 47% बल्लेबाजी चुनती है और टॉस जीतकर टीम 53% पहले गेंदबाजी चुनती है।

  • पहली पारी का औसतन स्कोर – 158 रन
  • दूसरी पारी का औसतन स्कोर – 139 रन

ग्राउंड का मौसम (Ground Weather)

दुबई का मौसम गर्म और शुष्क रहता है यहाँ का तापमान 15 डिग्री से 45 डिग्री के बीच में रहता है। सर्दियों में 15 डिग्री से 25 डिग्री के बीच रहता है जो यहाँ के लिए मौसम सुखद माना जाता हैं।

खिलाड़ीयों का उच्चतम स्कोर (Highest score of players)

  • हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

हरमनप्रीत कौर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वुमन T20 वर्ल्ड कप रन बनाने वाले महिला खिलाड़ी हैं हरमनप्रीत कौर ने 2009 से 2023 तक 29 मैच खेले हैं जिसमने उन्होंने 604 रन बनायें हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।

  • स्मृति मंधाना (Smriti Mandhane)

स्मृति मंधाना भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वुमन T20 वर्ल्ड कप रन बनाने वाले दूसरी महिला खिलाड़ी हैं स्मृति मंधाना ने 2014 से 2023 तक 21 मैच खेले हैं जिसमने उन्होंने 449 रन बनायें हैं जिसम 2 अर्धशतक लगाए हैं।

  • बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof)

बिस्माह मारूफ पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा वुमन T20 वर्ल्ड कप रन बनाने वाले महिला खिलाड़ी हैं बिस्माह मारूफ ने 2009 से 2023 तक 29 मैच खेले हैं जिसमने उन्होंने 604 रन बनायें हैं जिसम 4 अर्धशतक लगाए हैं।

  • जावरिया खान (Javeria Khan)

पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा वुमन T20 वर्ल्ड कप रन बनाने वाले दूसरी महिला खिलाड़ी हैं जावरिया खान ने 2009 से 2023 तक 27 मैच खेले हैं जिसमने उन्होंने 394 रन बनायें हैं जिसम 1 अर्धशतक लगाए हैं।

Women T20 World Cup 2024: Squads

India Woman Teem

जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता ,स्मृति मंधाने ,एस सजना ,शेफाली वर्मा ,दीप्ति शर्मा ,हरमनप्रीत कौर (कप्तान) ,श्रेयांक पाटिल, आशा शोभना , पूजा वस्त्राकर , ऋचा घोष , यस्तिका भाटिया ,अरुंधति रेड्डी ,राधा यादव ,रेणुका ठाकुर सिंह

Pakistan Woman Teem

आलिया रियाज़, इरम जावेद ,सदफ शमास , सिदरा अमीन , निदा डार , ओमैमा सोहेल , गुल फिरोजा , मुनीबा अली , नाशरा संधू , फातिमा सना , डायना बेग , तुबा हसन , सैयदा अरूब शाह ,तस्मिया रुबाब

 

 

 

 

 

Leave a Comment