कौन है समीर रिज़वी जिस पर आईपीएल में CSK ने करोड़ रुपऐ में खरीदा आओ जाने उसके बारे में ?(Who is Sameer Rizvi, whom CSK bought for crores of rupees in IPL, let’s know about him?)

  • HELLO- दोस्तों आज इस ब्लॉग में की कौन है समीर रिज़वी जिस पर आईपीएल में CSK ने  करोड़ रुपऐ में खरीदा आओ जाने उसके बारे में और उनके परिवार,निजी जीवन ,उनकी शिक्षा ,रिकॉर्ड और डेब्यू और पारी के बारे में बात करेंगे वो एक युवा होनहार आक्रामक बल्लेबाज के बारे में जाना जाता है ,वो इस दिनों आईपीएल में वो युवा क्रिकेटर सबसे ज्यादा चर्चा में जिसने आईपीएल में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले क्रिकेटर की लिस्ट में हैं .

कौन है समीर रिज़वी (Who is Sameer Rizvi?)

कौन है समीर रिज़वी जिस पर आईपीएल में CSK ने करोड़ रुपऐ में खरीदा आओ जाने उसके बारे में ?

 

यूपी टीम के लिए खेलने वाले 20 साल के प्लेयर समीर रिज़वी पर आईपीएल 2024 ऑक्शन में CSK ने मोटी रकम लुटाई CSK ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले समीर रिज़वी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया CSK की टीम के कप्तान MS DHONI में चमके और उम्मीद जताई जा रही है। समीर रिज़वी के कोच तनक़ीब अख्तर बताते है “समीर चार भाई -बहनो के सबसे छोटे है ये शानदार खिलाड़ी है और जवरदस्त छक्के लगाते है मुझे पूरी उम्मीद है ये एक साल टीम इंडिया में आ सकते है ” वे अंडर -19 में उत्तर प्रदेश के कप्तानी मिल गई फिर सीके नायडू ,सैयद  मुश्ताक अली और रणजी में इन्होने शानदार प्रदर्शन किया वो हर फॉर्मेंट में इनका स्ट्राइक रेट 100 प्लस ही रहा है।समीर की मामा जी उनके क्रिकेट कोच है उनका नाम तनक़ीब का इनकी कामयाबी में बड़ा हाथ रहा है।

इस सीजन समीर ने 297 रनों की पारी खेली थी सिर्फ 196 गेंदों पर मणिपुर के खिलाफ इसके आलावा तमिलनाडू के खिलाफ भी समीर ने 107 गेंदों पर 158 रन बनाये थे मंगलवार को आईपीएल नीलामी में चैन्नई सुपर किंग ,गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस युवा खिलाड़ी के लिए वोली की होड़ दिखी।
समीर को यूपी टीम में डेब्यू कैप रिंकू सिंह ने दिया था इसी साल उत्तर प्रदेश टी – 20 लीग में समीर ने 10 मैच खेलते हुए 9 पारीयो 50. 56 की औसत ने 455 रन ठोंके जिसमे 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं इस टूर्नामेंट में रिज़वी ने 35 छक्के और 38 चौके ढोके है उन्होंने इस साल उत्तर प्रदेश टी – 20 लीग समीर ने कानपुर सुपरस्टार के लये खेलते हुए लीग में सबसे तेज शतक जड़ा था उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग करते है 49 गेंदों 104 रन की पारी खेली थी वह से वो आईपीएल में सबकी नजर में आयें।

समीर रिज़वी निजी जीवन (Sameer Rizvi personal life)

कौन है समीर रिज़वी जिस पर आईपीएल में CSK ने करोड़ रुपऐ में खरीदा आओ जाने उसके बारे में ?

नाम

समीर रिज़वी

जन्म

6 दिसंवर2003

जन्म स्थान

मेरठ (उत्तर प्रदेश)

पिता का नाम

हसीन लोहिया
पिता का व्यवसाय

प्रोपटी डीलर

माँ का नाम

रुखसाना

बहनों के नाम

 दो बहने (ज्यात नहीं)
कोच और मामा

तनाकीब अख्तर

बड़ा भाई

हसीन रिज़वी
वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

धर्म

मुस्लिम
उपनाम

सुरेश रेना

गर्लफ्रेंड का नाम

 ज्यात नहीं 

 

समीर रिज़वी की शरीर की बनावट (Sameer Rizvi’s body structure)

रंग गोरा
आँखों का रंग भूरा
बालो का रंग कला
लंबाई 5 फुट 10 इंच
वजन 65 kg

 

समीर रिज़वी की शिक्षा (Education of Sameer Rizvi)

20 साल 10 वीं की परीक्षा पास की है, उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के एक निजी स्कूल से पूरी की ये क्रिकेट में ज्यादा ध्यान के कारण उन्होए अधिक पढ़ाई नहीं की हैं।

समीर रिज़वी का डेब्यू (Sameer Rizvi’s debut)

  • प्रथम क्लास – 27 जनवरी 2020 मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़
  • लिस्ट A – 11दिसंबर 2021 दिल्ली के ख़िलाफ़
  • टी 20 – 16 अक्टूबर 2022 मणिपुर के ख़िलाफ़

समीर रिज़वी पिछली 10 पारियां (Sameer Rizvi last 10 innings)

खिलाफ़ टीम के नाम रन प्रारूप तारीख
अरुणाचल 61 लिस्ट A 5 DEC 2023
आन्ध्र प्रदेश 43 लिस्ट A 3 DEC 2023
असम 13 लिस्ट A 1 DEC 2023
गुजरात 13 लिस्ट A 29 NOV 2023
राजस्थान 1 लिस्ट A 27 NOV 2023
हिमाचल 13 लिस्ट A 25 NOV 2023
पंजाब 42 टी – 20 2 NOV 2023
गुजरात 30 टी – 20 31 अक्टूबर 2023
मध्य प्रदेश 31 टी – 20 27 अक्टूबर 2023
कर्नटक 14 टी – 20 25 अक्टूबर 2023

 

समीर रिज़वी का वैवाहिक स्थिति (Marital Status of Sameer Rizvi)

समीर रिज़वी की वैवाहिक जीवनं के बारे में बात करे तो वो अभी तक सिंगल है और अभी तक उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में भी ज्यात नहीं हे इस लिए वो सिंगल है |

समीर रिज़वी के कुछ रोचक रिकॉर्ड (Some interesting records of Sameer Rizvi)

  • समीर रिज़वी ने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में 36 छक्के  लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने 
  • समीर रिज़वी ने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में 34 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
  • समीर रिज़वी ने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग  पहले बल्लेबाज बने कानपुर सुपरस्टार के लये खेलते हुए लीग में सबसे तेज शतक जड़ा था उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग करते है 49 गेंदों 104 रन की पारी खेली थी |

 

FAQ 

Q .1 समीर रिज़वी धर्म से हैं |

ANS: समीर रिज़वी एक मुस्लिम परिवार में जाने हैं |

Q .2 समीर रिज़वी के पिता का नाम क्या हैं |

ANS: समीर रिज़वी के पिता जी का नाम हसीन लोहिया है जो की वो एक प्रोपटी डीलर है |

Q .3 समीर रिज़वी उम्र कितने है 

ANS: समीर रिज़वी की जन्म 6 दिसंवर2003 (उम्र 20) हैं |

ये भी पढ़े : अलीगढ के बादशाह क्रिकेटर रिंकू सिंह की जीवनी (Biography of Cricketer Rinku Singh) – sportaddaa.com

Leave a Comment