DC vs LSG: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 64

 HELLO – दोस्तों आज हम बात करेंगे की  DC vs LSG: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 64  जो 14 मई को दिल्ली में खेला जायेगा अरुण जेटल इंटरनेशनल स्टेडियम (दिल्ली और उसके बार में इस ब्लॉग में जानेगे |

Contents hide
1 DC vs LSG: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 64

DC vs LSG: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 64

DC vs LSG: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 64

 

DC vs LSG: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, आईपीएल T-20 मैच 64 डिटेल्स

DATE OR DATE 14/05/2024 ( मंगलवार,7:30 PM)
PLACE

अरुण जेटल इंटरनेशनल स्टेडियम (दिल्ली)

TEEM दिल्ली कैपिटल्स vs लखनऊ सुपर जाइंट्स
LIVE MATCH जिओ सिनेमा , स्टार स्पोर्ट्स

DC vs LSG: आईपीएल T-20 मैच 64 प्रीव्यू

ये मैच दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाला मैच हैं जो दोनों टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए मैच जीतना होगा अगर जो टीम जीतेगा व प्लेऑफ में जाने कोशिश करेंगें और जो हारेंगी टीम वह डारेक्ट प्लेऑफ से बाहर चली जायेंगी |

दिल्ली

दिल्ली ने आपना पिछला मैच 12 मई चैलेंजर्स बैंगलोर से हारे थ बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 189 रन 9 विकेट खोकर बनाए थे जिसके बदले में दिल्ली 140 रन पर ढेर हो गयी थे दिल्ली की तरफ साब तक सबसे सफल गेंदबाज की बात करे तो खलील अहमद बेस्ट गेंदबाज रहे हैं , वो आईपीएल में Highest Wicket Takers हैं जिन्होंने 13 मैच में 16 विकेट हासिल करीं हैं , और दूसरे गेंदबाज की बात करें तो मुकेश कुमार जिन्होंने 9 मैच 16 विकेट हासिल करीं हैं और तीसरे नंबर पर दिल्ली में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव है जिन्होंने 13 मैच में 10 विकेट लिए हैं |

दिल्ली की तरफ से बल्लेबाज की बात करें तो तो ऑरेंज कैप में बस एक ही खिलाड़ी है जो रिषभ पंत हैं जिन्होंने 12 मैच में 413 रन मारें है जिन्होंने उसमे 3 हाफ सेंचुरी मारी हैं |

लखनऊ

लखनऊ की गेंदबाजी की बात करें तो लखनऊ की तरफ से आईपीएल 2024 के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव उनके पास और रवि बिश्नोई ने 4 मैच में 7 विकेट हासिल किए और यश ठाकुर और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा भी और मयंक यादव ने 4 मैच में 8 विकेट मिला हैं |

लखनऊ के बल्लेबाजी की बात करे तो लखनऊ के बल्लेबाजी अच्छे फॉर्म में चल रहा है इस लिस्ट में कप्तान केएल. राहुल ने 12 मैच में 460 रन बनाए हैं जिसमें 3 हाफ सेंचुरी मारी हैं उर दूसरे नंबर पर मार्कस स्टोनिकस में 12 मैच में 355 रन मारें हैं |

DC vs LSG: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अभी तक 4 मुकाबले आपस में खेले है जिसमे दिल्ली 1 और हैदराबाद ने 3 में जीत मिली है यानी दोनों टीम के बीच बराबरी का मुकाबला है

DC vs LSG: आईपीएल T-20 मैच64वैदर रिपोर्ट

तापमान 41 डिग्री सेल्सियस
नमी 36 %
हव 5 KM/H
बारिश 0 % (थोड़े बादल )

 

DC vs LSG: आईपीएल T-20 मैच 64 पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच स्लो है इस पिच पर स्पिनर्स को मदत मिलाती है यहाँ बाउंस भी कभी कभी ऊपर निचे रहता है ये शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज को थोड़ी मदत मिलाती हैं। ये ग्राउंड की बहुत छोटी बाउंडरी है जिसके कारण मैच में बहुत चौके और छक्के मरते दिखेंगे बल्लेबाज ,

ये भी जाने

कुल आईपीएल मैच – 78

पहले बल्लेबाजी करते – 35 जीते

दूसरी पारी गेंदबाजी – 42 जीते

पहली पारी औसत स्कोर – 145 रन दूसरी पारी ओसता स्कोर – 136 रन

Average 1 st इनिंग स्कोर

इस पिच पर बड़ा स्कोर देखने को मिला है इस पिच का सबसे ज्याद हाई स्कोर 190 रन इस पिच का सबसे छोटा स्कोर 156 रन है वहीं पहली पारी का औसतन स्कोर80 रन है |

पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड

पीछा करने वाली टीम की बात करे तो दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 136 रन आईपीएल की दूसरी पारी में औसतन स्कोर 126 रन है |

DC vs LSG: आईपीएल T-20 मैच 64 इंजरी अपडेट

आईपीएल ने होने जा रहा मैच 35 में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम में अभी तक कोई स्टार खिलाड़ी की इंजरी की अपडेट नही है अभी तक दोनों टीम में कोई चोटिल नही है | पर कप्तान रिषभ पंत के लिए बैन दिया हैं

DC vs LSG: आईपीएल T-20 मैच 64 Probable XI is Hot Picks for RCB vs LSG Dream 11 prediction and fantasy cricket’s app

Dream11 Fantasy Cricket app

MyTeam11 Fantasy Cricket app

My11Circle Fantasy Cricket app

Howzat Fantasy Cricket app

Vision11 Fantasy Cricket app

DC vs LSG: आईपीएल T-20 मैच 64 में कप्तान और उपकप्तान किस को बनाये

कप्तान केएल. राहुल
उपकप्तना ऋषभ पंत, खलील अहमद

 

DC vs LSG: Suggested Playing XI Dream 11 Prediction Today Match and Dream11 team

Dream11 Fantasy Cricket app

DC vs LSG: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 64

Keeper

ऋषभ पंत

Batsman

पृथ्वी शॉ, , ऋषभ पंत, डेविड वार्नर

All Rounder

 अक्षर पटेल, सुमित कुमार

Bowlers

कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश ठाकुर ,,मयंक यादव

DC vs LSG: Future team of the match

दिल्ली पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजरमैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद

लखनऊ क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर ,आयुष बडोनी ,दीपक हुडा, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस ,अर्शिन कुलकर्णी कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर ,युद्धवीर सिंह चरक ,मयंक यादव, रवि बिश्नोई ,नवीन उल हक, मोहसिन खान, अरशद खान ,अमित मिश्रा, शमर जोसेफ ,मणिमारन सिद्धार्थ ,मैट हेनरी

Leave a Comment