Ind vs Ire: T20 World Cup 2024 पिच रिपोर्ट , मौसम और संभावित टीम और रिकॉर्ड

HELLO – दोस्तों आज हम बात करेंगें की Ind vs Ire: T20 World Cup 2024 पिच रिपोर्ट , मौसम और संभावित टीम और रिकॉर्ड इस ब्लॉग में पूरी जानकारी देंगें जानेगें के रोहित शर्मा के कप्तानी में 5 जून को होने वाले पहले मैच में क्या होगा जानेगें |

Ind vs Ire: T20 World Cup 2024 पिच रिपोर्ट , मौसम और संभावित टीम और रिकॉर्ड.

Ind vs Ire: T20 World Cup 2024 पिच रिपोर्ट , मौसम और संभावित टीम और रिकॉर्ड

विश्व कप के लिए तैयारीयों के लिहाज से महज एक ही अभ्यास मुकाबला खेला जिसमें भारतीय टीम ने उस मुकाबला में 60 रन से जीत मिली थी , इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला मैच 5 जून को खेला गया हैं |

मैच 

Ind vs Ire, 8th मैच ग्रुप A 

दिनांक 

5 जून 2024 (बुधवार) 
समय 

8: 00 (समय अनुसार )

स्टेडियम 

नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (न्यूयॉर्क )

 

Ind vs Ire: दोनों टीम के मजबूत पक्ष और कमजोर पक्ष

इंडिया का पक्ष:- इंडिया की बात करें तो भारत की इस टाइम पर बैंटिंग और बोलिंग अच्छी फॉर्म में चल रही हैं , बैटिंग की बात करें तो इंडिया के सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहें हैं इंडियन की तरफ में बैंटिंग में  कप्तान रोहित शर्मा , यशस्वी जैसवाल ओपनिग करेंगें और मध्म क्रम में विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव और रविन्द्र जडेजा , हार्दिक पंड्या जिम्मेदारी निभायेगें .

विराट कोहली की बात करें तो वो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनायें हैं उन्होंने आईपीएल 2024 में 15 मैच में 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं और दूसरे नंबर पर संजू सैमसंग ने 16 मैच में 153 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं |

गेदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमारह ने इस T20 वर्ल्ड कप में अहम् भूमिका निभाएगें क्यूकी वो सबसे ज्यादा अनुभवी गेंदबाज हैं , उन्होंने इस आईपीएल 2024 में 13 मैच में 19 विकेट चटकाए हैं और आवेश खान ने भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं उन्होंने 16 मैच में 19 विकेट लिए है और स्पिनर में युज्वेंद्र चहल ने आईपीएल 2024 में 15 मैच में 18 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 11 मैच में 16 विकेट चटकाए हैं | 

आयरलैंड का पक्ष  :- आयरलैंड की टीम की बात करें तो बल्लेबाजी की बात करें तो एंडी बैलबर्नी  ने पिछले 10 मैच में 289 रन बनाए हैं उन्होंने 133 स्ट्राइक रेंट से बनाऐ हैं और दूसरे नंबर पर लोर्कार टकर ने पिछले 10 मैच में 249 रन बनाए है | 

गेंदबाजी की बात करें तो मार्क सेडेपर ने पिछले 10 मैच में 17 विकेट चटकाए हैं और दूसरे नंबर पर आयरलैंड के गेंदबाज केंग यंग ने पिछले 6 मैच में 10 विकेट चटकाये हैं |

Ind vs Ire: Head-to-Head

इंडिया और आयरलैंड की बात करें तो दोनों टीम आपस में 2009 से 2023 तक 7 बार आपस में भिड़े हैं जिसमें पिछले 5 मैच की बात करें तो जिसमें 4 मैच में भारत ने जीत हासिल करी हैं और 23 अगस्त 2023 में बारिस के कारण बिना गेंद फेंकें मैच रह्द कर दीया था 

पांच मैच 

रह्द मैच 

23 अगस्त 2023 
भारत की 32 रन से जीत 

22 अगस्त 2023 

भारत की 2  रन से जीत (DSR)

18 अगस्त 2023
भारत की 4  रन से जीत

28 जून 2023

भारत की 7 विकेट से जीत

26 जून 2022 

 

Ind vs Ire: न्यूयॉर्क का मौसम मैच बिगाड़ सकता है ?

5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली मैच में बारिस का साया मंडरा रहा हैं , भारतीय समय के अनुसार रत को 8 बजे से खेला जायेगा न्यूयॉर्क में बारिस के उम्मीद है दोपहर में 24%है जबकी रत में बारिस के होने के चांस 80% हैं इसके आलावा तापमान 20 डिग्री से 24 डिग्री ता क रहेगा और नमी 65% से 86 % और हवा 15-16 किलोमीटर /घंटा से हवा चलेगी .

Ind vs Ire: रोहित शर्मा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड 

HITMAN रोहित शर्मा ODI में सबसे तेज बतोर ओपनर 8 हजार रन पूरे किये |

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 5 जून को होने वाले मैच जो आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगें , इस मैच में रोहित शर्मा अगर 3 छक्के लगा देते है तो वह इंटरनॅशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरें कर लेंगें ,उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी जो कोई भी 600 चक्के नहीं लगायें हैं इंटर नॅशनल में 597 छक्के लगाए हैं और दूसरे नंबर पर क्रिश गेल हैं उन्होंनेक्रिकेट में 553 छक्के लगाए हैं | 

 इंडिया की संभावित टीम 

आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के लिए सुनील गावस्कर की भारत की प्लेइंग इलेवन:-

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की भारत की प्लेइंग इलेवन:-

 सबसे पहले, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, बुमराह, अर्शदीप और सिराज और आपको जरूरत लगे तो शिवम दुबे की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel or Shivam Dube) आ सकते हैं. अगर ऐसा कॉम्बिनेशन हुआ और जरूरत लगी तो मोहम्मद सिराज के जगह यजुवेंन्द्र चहल को शामिल कर सकते है.

Leave a Comment