IPL में एक ओवर में सवसे ज्यादा रन किस 7 बल्लेबाज ने बनाये हैं ? (Which batsman has scored the most runs in one over in IPL?)

HELLO – दोस्तों आज इस ब्लॉग में आज की IPL में एक ओवर में सवसे ज्यादा रन किस 7 बल्लेबाज ने बनाये हैं ? IPL के इतिहास की बात करें तो आईपीएल में बल्लेबाज का खेल रहा है ,इस आईपीएल सीजन 2024 की भी बात करे त्यों इस सीजन में भी सबसे ज्यादा छक्के मारे जा रहें हैं। आईपीएल का सीजन जो 2008 में शुरुआत हुई जिसके हर साल नयें – नयें रिकॉर्ड बनाते हैं।

IPL में एक ओवर में सवसे ज्यादा रन किस 7 बल्लेबाज ने बनाये हैं ? (Which batsman has scored the most runs in one over in IPL?)

IPL में एक ओवर में सवसे ज्यादा रन किस 7 बल्लेबाज ने बनाये हैं ?

रविंद्र जडेजा – IPL के इतिहास की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रविंद्र जडेजा के नाम है जिन्होंने 2021 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर के खिलाफ उन्होंने बैंगलूर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के आखिर ओवर में 37 रन जड़ दिए थे जो किसी खिलाड़ी के ओवर में सबसे ज्यादा बनाने का रिकॉर्ड है उन्होंने ने हर्षल पटेल के ओवर में (6,6,6,6,2,6,4) मारे थे इस मैच में CSK ने जीत हासिल करी थी

क्रिस गेल – ये बल्लेबाज की बात करें तो आईपीएल के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज में सुमार था उन्होंने आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए कोच्ची तुस्केरी केरला के गेंदबाज प्रशांत परमेस्वरः के ओवर में 36 रन मारे थे।

पैट कम्मिंस – इस सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट ने 2022 के आईपीएल में में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जो डेनिएल सम्स के खिलाफ एक ओवर में 2 चौके और 4 छक्के मारे थे उन्होंने 35 रन मारे थे इस मैच में कोलकाता ने जीत हासिल करी थी।

सुरेश रैना – इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मिडिल ऑडर के बल्लेबाज है उनको मिस्टर IPL के नाम से जाना जाता है उन्होंने IPL में एक ओवर में 32 मारे थे उन्होंने CSK की तरफ से उन्होंने 2014 के आईपीएल में KING XI PUNJAB के गेंदबाज परविंदर अवाना के खिलाफ एक ओवर में 32 रन मारे जिस मैच में एक ओवर के अंदर 4 गेंदो में 2 चौके और 2 छक्के और पाँचवी गेंद पर भी छक्का मारे वो NO BALL हो गयी थी।

विराट कोहली – इस लिस्ट के पांचवे नंबर पर किंग कोहली जो बैंगलूर के कप्तानी भी रहा चूके है उन्होंने 2016 के आईपीएल में गुजरात लायंस टीम के तेज गेंदबाज शिविल कौशिक के खिलाफ एक ओवर में 30 रन मरे उस ओवर में 4 छक्के 1 चौके और 2 रन की मदत से 30 रन मारे थे।

वीरेंद्रर सहवाग – इस लिस्ट में भारत के धमाकेदार तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्रर सहवाग ने 2008 आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर के ऑल राउंड एंड्रू सयमोंड्स के खिलाफ 30 राण जड़ दिया था सहवाग ने सयमोंड्स के 13 वें ओवर में 3 छक्के और 3 चौके की मदत से 30 रन बनाये थे।

राहुल तेवतिआ – इस लिस्ट में युवा ऑल राउंडर राहुल तेवतिआ ने जो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 2020 के आईपीएल में पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाये थे उन्होंने पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कोट्रिल के ओवर में 5 छक्के लगाकर इन्होने 30 रन मारे थे।

रिंकू सिंह इस लिस्ट में अलीगढ़ के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम आता है , जिन्होंने एक ओवर में 30 रन मारे थे रिंकू सिंह ने आईपीएल के सीजन 16 में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल के मैच के अंतिम ओवर में लगातार पाँच छक्के मरे कर मैच को कोलकाता को जीता दिया था।

IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाल गेंदबाज की लिस्ट –

आईपीएल के इतिहास की बात करें आईपीएल के गेंदबाजो की शुरू से ही अच्छी पिटाई होती है और जयकदा राण भी लुटाए जाते हैं इस में सबसे ऊपर रन के मामले में सबसे पहले और आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन के मामले में महँगे खिलाड़ी हर्षत पटेल के जो RCB के लिए खेलते थे जिन्होंने अपने एक ओवर में 37 रन लुटाये थे जो CSK के खिलाड़ी थे।

रन

गेंदबाज

टीम

विरोधी टीम

साल

37

हर्षत पटेल

बैंगलूर

चेन्नई

2021

37

प्रशांत परमेश्वरन

केरला

बैंगलूर

2011

35

डेनियल सिम्स

मुंबई

कोलकाता

2022

33

परविंदर अवाना

पंजाब

चेन्नई

`2014

33

रवि बौपार

कोलकाता

पंजाब

2010

32

एनरिक नोरिर्वया

दिल्ली

मुंबई

2024

31

राहुल शर्मा

पूर्णे

बैंगलूर

2012

31

यशा दयाल

गुजरात

कोलकाता

2023

31

अर्जुन तेंदुलकर

मुंबई

पंजाब

2023

31

अभिषेक शर्मा

हैदराबाद

लखनऊ

2023

 

T20 इंटरनेशनल मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन 

इंटरनेशनल T20 मैच की बात करें टी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन 36 रन से ज्यादा नहीं बनें है एक मैच में  बल्लेबाजो ने 6 बॉल पर 6 छक्के मारे थे |

IPL में एक ओवर में सवसे ज्यादा रन किस 7 बल्लेबाज ने बनाये हैं ?

  • T20 में पहल वर्ल्ड कप था जो 2007 में शुरूआत हुआ था इस में सबसे पहले 6 छक्के मारे थे जो 6 बॉल पर मारे थे पर जिस गेंदबाज पर 6 छक्के मारे थे वो स्टुअर्ड ब्रोड के ओवर में मारे थे इस वर्ल्डकप में युवराज सिंह ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जो की 12 गेंदों में 50 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बने थे |

 

  • इस के बाद कीरोंन पोलार्ड ने 2021 में एक ओवर में 36 रन बनाये थे जिसके 6 बॉल पर 6 छक्के मारे थे जो की श्री लंका टीम के खिलाफ बनाया था श्रीलंका के गेंदबाज अकिला धनंजय के ओवर में मारे थे |

 

  • 2024 में नेपाल के युवा खिलाड़ी ने ये कारनाम जिसका नाम दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने अल अयारत में ACC PRMIYAM CUP के दौरान तेज गेंदबाज कामरान खान की पारी में 6 बॉल पर 6 छक्के मारे थे |

 

FAQ:

Q.1 आईपीएल में नंबर 1 बल्लेबाज कौन है?

ANS: आईपीएल के इतिहास में नंबर 1 बल्लेबाज की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले किंग विराट कोहली है उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाये है इस के बाद बात इकरे तो इंडिया के अनेक खिलाड़ी आईपीएल में अच्छे रहे है जिसमे रोहित शर्मा ,सुरेश रेना जो  इंडिया की तरफ से ज्यादा रन बानने वाले खिलाड़ी हैं |

Q.2  आई पी एल में 100 मैच जीतने वाली पहली टीम कौन सी है?

ANS: आईपीएल की टीम की बात करे तो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम मुंबई इंडियन है जिसने आईपीएल में 185 मैच खेले हैं जिसमे 110 में जात और 75 में हर मिली हैं |  

 Q.3 आईपीएल 2024 में सबसे लंबा छक्का कौन सा है?

ANS: आईपीएल 2024 की बात कर तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी  दिनेश कार्तिक ने हैदराबाद के खिलाफ 108 मी. का छक्का लगाया है जो इस आईपीएल में सबसे लम्बा छक्का हैं |

Leave a Comment