IPL में नंबर 1 गेंदबाज कौन हैं और हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं ? (Who is the number 1 bowler in IPL and who is the player who took a hat-trick?)

HELLO – दोस्तों आज हम बात करेंगे की , IPL में नंबर 1 गेंदबाज कौन हैं और हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में जितना योगदान बल्लेबाजो का रहा है वहीं उतना ही गेंदबाज का भी योगदान रहा हैं। IPL में देश – विदेश के गेंदबाजो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है 2024 के IPL की बात करें तो 2024 में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी की बात करें तो वो भी एक गेंदबाज जो मिचल स्ट्रॉक है, जो इस सीजन में वो 24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा है।

IPL में नंबर 1 गेंदबाज कौन हैं और हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं ? 

IPL में नंबर 1 गेंदबाज कौन हैं और हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं ?

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की बात करें तो अनेक गेंदबाजो के नाम है इस लिस्ट में बात करें तो युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में सबसे पहले आता है।

1. युजवेंद्र चहल / विकेट – 189

IPL में नंबर 1 गेंदबाज कौन हैं और हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं ?
युजवेंद्र चहल की बता करें तो जिन्होंने आईपीएल में 2008 में आईपीएल में डेव्यू किया चलह ने आईपीएल की काफ़ी टीम के लिए खेले है , उन्होंने मैच की बता करें तो उन्होंने अभी तक 145 मैच खेले है और उन्होंने 528 ओवर फेंके है। चहल ने इस टीम के लिए खेले हैं। टीम के नाम – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर , राजस्थान रॉयल्स , मुंबई इंडियंस।

2. ड्वेन ब्रावो / विकेट – 184
आईपीएल में विकेट के मामले ब्रावो दूसरे नंबर पर आते हैं ब्रावो ने साल 2008 में डेव्यू किया उन्होंने अभी तक 162 मैच खेले है और ओवर 519.5 डाला चुकें हैं। वो आईपीएल में कई टीम के लिए खेले हैंटीम के नाम – चेन्नई सुपर किंग , मुंबई इंडियंस , गुजरात टिटेनस

3. पियूष चावला / विकेट – 179
पियूष चावला ने अभी तक 181 मैच खेले हैं इन मैच में 606 ओवर फेंके है वो कई टीमों के हिस्सा रहा चुके हैं टीम के नाम – कोलकाता नाइट राइडर्स , पंजाब किंग्स , चेन्नई सुपर किंग , मुंबई इंडियंस।

4. अमित मिश्रा / विकेट – 174
अमित मिश्रा ने अपना डेव्यू 2008 में डेक्कन चार्जेर्स के लिए खेले थे , उन्होंने अभी तक 161 मैच खेले है इन मैच में 559 ओवर फेंके है। डेक्कन के उन्होंने कहीं टीम के लिए खेले हैं। टीम के नाम – डेक्कन चार्जेर्स , दिल्ली कैपिटल्स , सनराइज हैदराबाद।

5. रविचंद्रन अश्विन / विकेट – 171
अश्विन एक भारत के महान स्पिनर में से एक स्पिनर है उनका आईपीएल में डेव्यू 2008 में हुआ था अभी तक आईपीएल में 197 मैच खेल चुकें है इसमें उन्होंने 619 ओवर फेंके हैं और कई टीम के लिए खेले हैं। टीम के नाम – पंजाब किंग्स , चेन्नई सुपर किंग , दिल्ली कैपिटल्स , राजस्थान रॉयल्स।

6. लसिथ मलिंगा / विकेट 170
लसिथ मलिंगा श्रीलंका के तेज गेंदबाज थे वो अब मुंबई के बॉलिंग कोच है लसिथ मलिंगा 2008 से आज तक वो आईपीएल में इकलौते खिलाड़ी एसे है जो एक ही टीम से खेले हैं जो मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 122 मैच खेले है खेले गए मैच में उन्होंने 471 ओवर फेंके थे।

7. भुवनेश्वर कुमार / विकेट 172
भुवनेश्वर कुमार भारत तेज गेंदबाज है वो अपनी स्विंग किंग के नाम से जाना जाता है उनको वो आईपीएल में अभी तक उन्होंने 160 मैच खेले है इस मैच में उन्होंने 594 ओवर फेंके है। वो कई टीम में खेल चुकें है। टीम के नाम – पूर्ण वारियर्स इंडिया , सनराइज हैदराबाद।

8. सुनील नारायण / विकेट 165
सुनील नारायण एक वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर गेंदबाज है वो एक अच्छी तरह से बल्लेबाजी भी कर लेते है वो अभी कोलकाता के लिए ओपनर बतौर बल्लेबाजी करतें है उन्होंने KKR की तरफ से 163 मैच खेले जिसमे उन्होंने 624 ओवर फेंके है वो अभी भी कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते है।

9. रविंद्र जडेजा / विकेट 152
रविंद्र जडेजा जो भारतीय टीम के टॉप ऑल राउंड है वो सबसे टीम इंडिया के सबसे इकलौते वर्ल्ड के अच्छे ऑलराउंड की लिस्ट में आते हैं वो 2008 से अब तक 226 मैच खले है उसमे 587 ओवर फेंके है ,पर वो कई टीम के लिए खेले हैं। टीम के नाम – चेन्नई सुपर किंग , राजस्थान रॉयल्स , गुजरात लायंस।

10. हरभजन सिंह / विकेट 151
हरभजन सिंह भारत के स्टार स्टार स्पिनर रहा चुकें है वो भारत की तरफ से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे नंबर पर थे हरभज की बात करें तो उन्होंने 162 मैच खेले जिसमे उन्होंने 569. 2 ओवर फेंके थे वो कई टीम के लिए खेल चुकें है। टीम के नाम – कोलकाता नाईट राइडर , चेन्नई सुपर किंग , मुंबई इंडियंस।

11. जसप्रीत बुमराह / विकेट 153
जसप्रीत बुमराह भारत के स्टार तेज गेंदबाज जो टीम इंडिया में अभी खेल रहे जो वर्ल्डकप T20 साल 2024 में होने जा रहा है जिस में वो खेले रहे हैं वो अभी तक आईपीएल में 120 मैच खेल चुकें है इसमें उन्होंने 457 ओवर फेंके है वो भी इकलौते मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते है।

12.राशिद खान / विकेट 140
राशिद खान अफगानिस्तान के सबसे ज्याद अनुभवी स्पिनर में गिनती होती है ये ICC T 20 रैंकिंग में टॉप 5 में आते हैं इन्होने आईपीएल में अभी तक 140 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 429 ओवर डाले हैं वे आईपीएल में दो टीमों में खेल चूंके है। टीम के नाम – सनराइज हैदराबाद , गुजरात टाइटन।

13. उमेश यादव / विकेट 138
उमेश यादव ये भारत के तेज गेंदबाज है जो भारत के लिए काफी समय तक तीनो फॉर्मेट में गेदबाजी करते थे , उमेश यादव ने अभी तक आईपीएल के 142 मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 487 ओवर डाले थे ,वे काफी टीमों के लिए खेलें है। टीमों के नाम – रॉयल चैलेंजर बैंगलूर , कोलकाता नाईट राइडर , दिल्ली कैपिटल्स।

14. मोहम्मद शमी / विकेट 128
मोहम्मद शमी भारत के टॉप लिस्ट के गेंदबाज है उन्होंने वर्ल्डकप 2023 में शमी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। शमी ने आईपीएल में 109 मैच खेलें है उन्होंने आईपीएल में 401. 2 ओवर डाले है। शमी ने भी काफ़ी टीम में खेल चुकें हैं। टीम के नाम – कोलकाता नाईट राइडर , दिल्ली कैपिटल्स , गुजरात टाइटन पंजाब किंग।

15. संदीप शर्मा / विकेट 115
संदीप शर्मा एक तेज गेदबाज है उन्होंने आईपीएल में 104 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 386. 2 ओवर फेकें है वो भी कई टीम से खेले है। टीम के नाम – पंजाब किंग , सनराइज हैदराबाद।

आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी कौन हैं :

1. अमित मिश्रा


अमित मिश्रा की बात करें तो वो आईपीएल में सबसे ज्याद हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी है ,उन्होंने आईपीएल में 3 बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज है उन्होंने सबसे पहली हैट्रिक 2008 में डेक्कन की तरफ से RCB के खिलाफ लिया दूसरी हैट्रिक 2011 सीजन में पंजाब की तरफ से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ लिया था और तीसरी हैट्रिक 2013 में हैदराबाद की तरफ से पूर्णे वॉरियर्स के खिलाफ लिया था।

2. युवराज सिंह
युवराज इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने आईपीएल में ये कारनामा 2 बार कर चुकें है। उन्होंने सबसे पहली हैट्रिक 2009 में पंजाब की तरफ से RCB के खिलाफ लिया था और दूसरी हैट्रिक उसी साल में पंजाब की तरफ से डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ लिया था।

3. रोहित शर्मा
रोहित शर्म जो भारतीय के कप्तान जो एक अच्छे बल्लेबाज के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने भी ये कारनामा कर चुकें है ,उन्होंने ये कारनामा 1 बार किया है , जोकि 2009 में डेक्कन चार्जर्स के तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ लिया था।

4. प्रवीण तांवे
प्रवीण तांवे ये कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी जो आईपीएल में 1 हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बन चुकें हैं। उन्होंने 2014 में राजस्थान की तरफ से कोलकाता के खिलाफ लिया था

5. युजवेंद्र चहल
चहल ये कारनाम करने वाले पांचवें आईपीएल के खिलाड़ी बने उन्होंने 2023 आईपीएल के सीजन में 1 हैट्रिक लिया था जो राजस्थान की तरफ से कोलकाता के खिलाफ लिया था।

Leave a Comment