MI vs DC: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट: आईपीएल T-20 मैच 20

HELLO – दोस्तों आज बात करगें मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाले मैच और उसके बारे में की  MI vs DC: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट: आईपीएल T-20 मैच 20. इस ब्लॉग में लिखेंगे .

MI vs DC: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट: आईपीएल T-20 मैच 20

MI vs DC: आईपीएल T-20 मैच 20 डिटेल्स :

 

DATE OR DATE 07/04/2024 (रविवार, 3:30 PM)
PLACE वानखेड स्टेडियम मुंबई
TEEM मुंबई इंडियनस vs डेल्ही केपिटलस
LIVE MATCH जिओ सिनेमा

MI vs DC: आईपीएल T-20 मैच 20प्रीव्यू :

मुंबई और दिल्ली आपस में आईपीएल में 33 बार भिड़ी हैं, जिसके जीत की बात करें तो मुंबई ने 18 मैच में जीत मिली है और दिल्ली ने 15 मैच जीते है इन दोनों के बीच जीतने के लिए अच्छा मैच देखने को मिलेगा मुंबई की बात करे तो हार्दिक की कप्तानी में वो इस सीजन – 2024में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सके है वो 3 मैच में हार प्राप्त मिली है ,वहीं दिल्ली की बात करें तो 4 मैच में वो भी 1 मैच में जीत मिली है। दोनों टीम की बात करें तो वो पॉइंट टेवल पर दिल्ली और मुंबई क्रमशः 9 वें और 10 वें स्थान पर हैं। मुंबई के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मुंबई के इकलौते खिलाड़ी है रोहित शर्मा ने 26 मैच 729 रन बनाये है , वहीं गेंदबाज की बात करें उसमे स्टार गैंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 23 मैच में 19 विकेट हासिल किये हैं।

MI vs DC: हेड टू हेड रिकॉर्ड :

मुंबई और दिल्ली आपस में आईपीएल में 33 बार भिड़ी हैं, जिसके जीत की बात करें तो मुंबई ने 18 मैच में जीत मिली है और दिल्ली ने 15 मैच जीते है | अगर दिल्ली का हाई स्कोर 213 रन बनाये वहीं मुंबई का हाई स्कोर 218 रन और सबसे लोवेस्ट स्कोर मुंबई का 92 रन और दिल्ली ने 66 रन बनाये थे |

MI vs DC: आईपीएल T-20 मैच 20 वैदर रिपोर्ट :

तापमान 38 डिग्री सेल्सियस
नमी 73 %
हव 6 KM/H
बारिश 0 % (थोड़े बादल )

 

MI vs DC: आईपीएल T-20 मैच 20 पिच रिपोर्ट :

वानखेड़े स्टेडियम पिच लाल मिट्टी की बनीं है वानखेड़े का पिच बल्लेबाजी पिच है और इसमे थोड़ी सी मदत गेंदबाज को भी मदत मिलाती है। इस पिच पर कभीकभी बड़े स्कोर बने है इस पर पिच टॉस जीतकर टीम हमेश गेंदबाजी करती है इस पिच पर 4 – 5 ओवर के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाती है , और दूसरी पारी में ओस दिखाई पड़ती हैं।

ये भी जाने

कुल आईपीएल मैच – 109

पहले बल्लेबाजी करते – 65 जीते

पहले गेंदबाजी – 43 जीते

बनजीता – 0

पहली पारी औसत स्कोर – 213 रन

दूसरी पारी ओसता स्कोर – 185 रन

Average 1 st इनिंग स्कोर :

इस पहली पारी में T- 20 मैच में स्कोर 240/3 जो भारत ने बनाया था इस पिच का सबसे बड़ा स्कोर है और इस पिच का सबसे छोटा स्कोर 136/7 है, जो श्री लंका ने बनाया था और आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर साल 2023 में मुंबई ने दिल्ली के ख़िलाफ़ बनाया था।

पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड :

पीछा करने वाली टीम की बात करे तो दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 180 रन बहीं आईपीएल की दूसरी पारी में औसतन स्कोर 185 रन है |

MI vs DC: आईपीएल T-20 मैच 20 इंजरी अपडेट :

आईपीएल में मुंबई और दिल्ली के दोनों टीम के खिलाड़ी की बात करें तो दिल्ली से स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव इस मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाएंगे वहीं मुंबई की बात करें तो मुंबई के युवा स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव चोट से उभर कर टीम में शामिल किया गया है।

MI vs DC: आईपीएल T-20 मैच 20 Probable XI is Hot Picks for RCB vs LSG Dream 11 prediction and fantasy crickets app.

Dream11 Fantasy Cricket app

MyTeam11 Fantasy Cricket app

My11Circle Fantasy Cricket app

Howzat Fantasy Cricket app.

Vision11 Fantasy Cricket app

MI vs DC: आईपीएल T-20 मैच 20 में कप्तान और उपकप्तान किस को बनाये :

कप्तान तिलक वर्मा , ऋषिभ पंत, रोहित शर्मा
उपकप्तना डेविड वार्नर ,जसप्रीत बुमारह ईशान किशन

 

MI vs DC: Suggested Playing XI Dream 11 Prediction Today Match and Dream11 team.

Dream11 Fantasy Cricket app

My11Circle Fantasy Cricket app

 

Keeper

ईशान किशन , ऋषिभ पंत

Batsman

रोहित शर्मा , डेविड वार्नर ,ईशान किशन , ऋषिभ पंत तिलक वर्मा सूर्यकुमार यादव ,प्रथ्वी शो, यश दुल

All Rounder

हार्दिक पंड्या ,अक्षर पटेल , ललित यादव , सुमित कुमार

Bowlers

खलील अहमद , इशांत शर्मा , मुकेश कुमार जसप्रीत बुमरह , पियूष चावला

MI vs DC:  Prediction team of the match

मुंबई इंडियनस : इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (सी), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका, डेवाल्ड ब्रेविस

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: डेवाल्ड ब्रेविस, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, एन तुषारा, रोमारियो शेफर्ड

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल

दिल्ली कैपिटल्स के इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, कुशाग्र, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजरमैकगर्क

Leave a Comment