PBKS vs MI: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 33 वें 18 अप्रेल को चंडीगढ़ के Maharaja Yadavendra Singh international cricket stadium, में खेला जायेगा और उसके बार में इस ब्लॉग में जानेगे |
PBKS vs MI: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच आईपीएल T-20 मैच 33 वें डिटेल्स:
-
DATE OR DATE 18/04/2024 (शुक्रवार, 7:30 PM) PLACE Maharaja Yadavendra Singh international cricket stadium, Mallapur, Chandigarh. TEEM पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियनस LIVE MATCH जिओ सिनेमा
PBKS vs MI: आईपीएल T-20 मैच 33 वें प्रीव्यू :
18 अप्रैल को होने वाले मैच पंजाब बनाम मुंबई के बीच खेला जायेगा पंजाब और मुंबई की बात करें तो आईपीएल में पंजाब और मुंबई कुछ ज्यादा मैच नहीं जीती है पंजाब की बात करे तो अभी तक उनोने आईपीएल में 6 मैच खेले है जिसमे 4 में हार और 2 मैच में जीत मिली है |
वहीं मुंबई की बात करे तो इस आईपीएल में मुंबई भी 6 मैच खेले जिसमे 4 मैच में हार और ये भी 2 मैच जीते हैं ये दोनों आईपीएल के पॉइंट टेबल पर दोनों टीम पंजाब 7 वें नंबर और मुंबई 8 वें स्थान पर हैं दोनों टीम टेवल पॉइंट 2 – 2 अंक प्राप्त करें है। रनरेट की बात करें तो पंजाब का रनरेट मुंबई से ज्यादा है पंजाब का रनरेट – 0.218 और मुंबई का रनरेट 0.234 है।
मुंबई और पंजाब के बल्लेबाजी की बात करें तो मुंबई के ओपनर रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये है रोहित शर्मा ने 566 रन बनाये है और दूसरे मुंबई के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा रन 539 है।
पंजाब की तरफ मुंबई के खिलाफ शॉन मार्स 526 रन बनाये थे। और गेंदबाज की बात तो मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज़ लातिश मलिंगा ने पंजाब के खिलाफ उन्होंने 22 विकेट लिए है और मुंबई के दूसरे गेंदवाज जसप्रीत बुमराह जिन्होंने 20 विकेट लिए है और पियूष चावल ने पंजाब के खिलाफ उन्होंने 2008 से 2013 तक 19 विकेट हासिल किये हैं।
पंजाब और मुंबई आपस में आमने – सामने अब 31 बार भिड़े है जिसमे 16 बार मुंबई जीत हासिल किया है और वहीं पंजाब ने 15 बार जीत हासिल किया है। और इस स्टेडियम Maharaja Yadavindra Singh international cricket stadium, mullanpur, Chandigarh. की बात करें तो वो अब तक 9 बार आपस में भिड़े है जिसमे 5 बार मुंबई और 4 बार पंजाब जीता है |
PBKS vs MI: आईपीएल T-20 मैच 33 वें वैदर रिपोर्ट :
तापमान | 35 डिग्री सेल्सियस |
नमी | 72 % |
हव | 14 KM/H |
बारिश | 1 % (थोड़े बादल ) |
PBKS vs MI: आईपीएल T-20 मैच 33 वें पिच रिपोर्ट :
- Maharaja Yadavendra Singh international cricket stadium, Mallapur, Chandigarh. के पिच की बात करें तो इस पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के बराबर मदत मिलाती है यहाँ पर स्पिन गेंदबाज को दूसरी पारी में थोड़ी स्पिन मिलाती है यह एक हाई स्कोरिंग स्टेडियम है |
- यह ऐसा स्टेडियम है जहाँ 180 + स्कोर बन सकता है यह पिच स्पिन गेंदबाज की थोड़ी मदत ज्यादा मिल सकती है |
- इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को लाभ मिल सकता हैं |
- बल्लेबाज को यहाँ रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया है खासकर नई गेंद से ओस भी खेल प्रभावित करती हैं |
ये भी जाने
कुल आईपीएल मैच – 78
पहले बल्लेबाजी करते – 78 जीते
दूसरी पारी गेंदबाजी – 31 जीते
पहली पारी औसत स्कोर – 182 रन दूसरी पारी ओसता स्कोर – 170 रन
Average 1st इनिंग स्कोर :
इस पिच पर बड़ा स्कोर देखने को मिला है इस पिच का सबसे ज्याद हाई स्कोर 182 (SRK vs PV )इस पिच का सबसे छोटा स्कोर 174 रन है वहीं पहली पारी का औसतन स्कोर 178 रन है
पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड :
पीछा करने वाली टीम की बात करे तो दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 185 रन आईपीएल की दूसरी पारी में औसतन स्कोर 174 रन है |
PBKS vs MI: आईपीएल T-20 मैच 33 वें इंजरी अपडेट :
आईपीएल ने होने जा रहा मैच 33 में पंजाब किंग और मुंबई इंडियनस की टीम में अभी तक कोई स्टार खिलाड़ी की इंजरी की अपडेट नही है अभी तक दोनों टीम में कोई चोटिल नही है |
PBKS vs MI: आईपीएल T-20 मैच 33 Probable XI is Hot Picks for RCB vs LSG Dream 11 prediction and fantasy crickets app.
My11Circle Fantasy Cricket app
PBKS vs MI: आईपीएल T-20 मैच 33 वें में कप्तान और उपकप्तान किस को बनाये
कप्तान | रोहित शर्मा , ईशान किशन |
उपकप्तना | जसप्रीत बुमरह , जॉनी बेयरस्टो, |
PBKS vs MI: Suggested Playing XI Dream 11 Prediction Today Match and Dream11 team.
Dream11 Fantasy Cricket app Teem.
Keeper
ईशान किशन
Batsman
जॉनी बेयरस्टो, अथर्व टाइडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड,
All Rounder
हार्दिक पंड्या, मोहम्मद नबी,
Bowlers
जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा
PBKS vs MI: Future team of the match
PANJAB: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व टाइडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा
MUMBAI: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल