RCB vs LSG : ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI , पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट : आईपीएल T-20 मैच 15

HELLO – दोस्तों 02/04 /2024 को होने वाले मैच के बारे में बात करेगें इन -इन पॉइंट पर बात करेगें  जो इस प्रकार है –RCB vs LSG: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट : आईपीएल T-20 मैच 15.के बारे में इस BLOGG में जाने गें 

RCB vs LSG: ड्रीम11 प्रिडिक्शन टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट : आईपीएल T-20 मैच 15.

 

RCB vs LSG: आईपीएल T-20 मैच 15 डिटेल्स:

DATE OR DATE 02/04/2024 (मंगलवार, 7:30 PM )
PLACE एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
TEEM रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स
LIVE MATCH जिओ सिनेमा

 

RCB vs LSG: आईपीएल T-20 मैच 15 प्रीव्यू :

ये आईपीएल का 15 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हो रहा है, इन दोनों टीमो के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन किया बैनालुरू के स्टार खिलाड़ी किंग कोहली अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और दूसरी और लखनऊ के ओपनर बल्लेबाज के. एल. राहुल और क्विंटन डी कॉक अभी अच्छी फोर्म में चल रहे है ये दोनों टीम के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं |

RCB vs LSG: हेड टू हेड रिकॉर्ड :

ये दोनों टीम आपस में 9 मैच हुए है जिसमे बेंगलुरु ने 5 मैचो में जीत हासिल करी है जबकी लखनऊ की 9 मैचो में 4 मैचो में जीत हासिल करी हैं | आईपीएल 2022 में मुकाबाले हुए जिसमें दोनों मुकाबले में RCB को जीत मिली थी RCB में पहल मैच 18 रन से और दूसरा मैच 14 रन से लखनऊ को शिकस्त दी थी |

आईपीएल – 2023 में दो मैच लखनऊ ने दोनों मैच जीते थे, उन्होंने पहले मैच में लखनऊ ने बेंगलुरु को 18 रनों से हरा दिया था, और दूसरे मैच में बेंगलुरु ने 20 ओवर में 212/2 रन बनाये थे पर लखनऊ ने 20 ओवर में 213/9 रन बनाये और एक विकेट से जीत हासिल करी थी |

RCB vs LSG: आईपीएल T-20 मैच 15 वैदर रिपोर्ट

तापमान 36 डिग्री सेल्सियस
नमी 45 %
हव 16 Km / H
बारिश

0% ( थोड़े बादल )

 

RCB vs LSG: आईपीएल T-20 मैच 15 पिच रिपोर्ट :

M . चिन्नास्वामी स्टेडियम की तीन परतों से बनी है, जिसके पहली परत लाल मिट्टी और रेट दूसरी परत काली कपास मिट्टी से और तीसरी परत चिकनी मिट्टी से बनी हैं | इस पिच में अच्छा उछाल और गाती प्रदान करती है और बल्लेबाज और तेज गेंदबाजो को मदत मिले गी इस पिच बैटिंग पिच है, जहाँ पर अच्छे रन बनाये जा सकते हैं | यहां पे तेज गेंदावाजो को भी अच्छी स्विंग और उछाल मिलाता हुआ नजर आता है |

ये भी जाने

कुल आईपीएल मैच – 115+

पहले बल्लेबाजी करते – 52 मैच जीते

पहले गेंदबाजी – 61 मैच जीते

पहली पारी औसत स्कोर – 165 रन

दूसरी पारी ओसता स्कोर – 150 रन

Average 1 st इनिंग स्कोर :

इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है, लेकिन कई बार यहाँ छोटे स्कोर देखने को मिलते इस पिच पर पहली इंनिग का एवरेज स्कोर 155 रहा है जबकी आईपीएल में एवरेज स्कोर 148 रन है वहीं आईपीएल में पहली पारी में औसतन स्कोर 167 बनाया जाता है | इस पिच पर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बना है जो की बैगलुरू ने ही बनाया था जो 263 रन बनाये थे |

पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड :

पीछा करने वाली टीम की बात करे तो दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 148 ऊ८ण है बहीं आईपीएल की दूसरी पारी में औसतन स्कोर 147 रन है |

RCB vs LSG : आईपीएल T-20 मैच 15 इंजरी अपडेट :

आईपीएल ने होने जा रहा मैच 15 में बैंगलुरू और लखनऊ की टीम में अभी तक कोई स्टार खिलाड़ी की इंजरी की अपडेट नही है अभी तक दोनों टीम में कोई चोटिल नही है |

RCB vs LSG : आईपीएल T-20 मैच 15 Probeble XI is Hot Picks for RCB vs LSG Dream 11 prediction and fantasy crickets app.

Dream11 Fantasy Cricket app

MyTeam11 Fantasy Cricket app

My11Circle Fantasy Cricket app

Howzat Fantasy Cricket app

Vision11 Fantasy Cricket app

RCB vs LSG: आईपीएल T-20 मैच 15 में कप्तान और उपकप्तान किस को बनाये. 

कप्तान विराट कोहली और के. एल. राहुल
उपकप्तना डू प्लेस्सिस और ग्लेंन मैक्सवेल

 

RCB vs LSG: Suggested Playing XI Dream 11 Prediction Today Match and Dream11 team. 

Dream11 Fantasy Cricket app Teem. 

Dream11 Fantasy Cricket app

 

My11Circle Fantasy Cricket app Teem.

My11Circle Fantasy Cricket app

 

Keeper:  दिनेश कार्तिक , क्यू.डी. कोक

Batsman: विराट कोहली , के. एल. राहुल, डू प्लेस्सिस , निकोलस पूरन, क्यू.डी. कोक, देवदत्त पड़ीक्कल

All Rounder: ग्लेंन मेक्सवेल, कैमेरो ग्रीन क्रुनल पंड्या

Bowlers: यश दयाल, मयंक यादव मोहम्मद सिराज, रवि विश्नोई, अमित मिश्रा

Leave a Comment