RR vs PBKS Dream 11 Prediction: टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 65

HELLO – दोस्तों आज हम बात करेंगे की RR vs PBKS Dream 11 Prediction: टुडे मैच  ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 64  जो 15  मई को दिल्ली में खेला जायेगा बरसापारा  क्रिकेट स्टेडियम ( गुवाहाटी ) और उसके बार में इस ब्लॉग में जानेगे |

RR vs PBKS Dream 11 Prediction: टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 65.

RR vs PBKS Dream 11 Prediction: टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट :  आईपीएल T-20 मैच 65
RR vs PBKS Dream 11 Prediction: टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 65

 

विस्तार में –

RR vs PBKS: आईपीएल T-20 मैच 65 प्रीव्यू –

DATE OR DATE 15/05/2024 ( बुधवार,7:30 PM)
PLACE बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम ( गुवाहाटी )
TEEM राजस्थान रॉयल  vs पंजाब किंग 
LIVE MATCH जिओ सिनेमा , स्टार स्पोर्ट्स

राजस्थान रॉयल की बात करें तो राजस्थान अपने प्लेऑफ में जगह को पक्का करने के लिए उतरेगी वहीं पंजाब आपने आईपीएल की लास्ट मैच को सम्मान बचने के लिए सोंचेंगी , पंजाब जो आईपीएल के प्लेऑफ से भी बाहर हो चूकीं हैं राजस्थान पर अभी प्लेऑफ में दूसरे स्थान पर हैं पर राजस्थान चाहेंगी की वो पंजाब कोण हराकर प्लेऑफ का पहल प्राप्त करें |

राजस्थान –

राजस्थान ने अपना पिछला मैच संजू सैमसंग की कप्तानी में चेन्नई के खिलाफ 12 मई को खेला गया था जिसमें स्थान को चेन्नई से हर मिली थी इस मैच में चेन्नई 5 विकेट जीती थी जिसमें 10 गेंद रहते ही जीत हासिल करी ली थी |

बल्लेबाजी –

राजस्थान के टॉप 4 बल्लेबाज है इसमें कप्तान संजू सैमसंग तो आईपीएल के 5 वें नंबर आ रहें हैं संजू सैमसंग ने अभी तक 12 मैच में 158 के स्ट्राइक रेट से 486 रन बनायें जिसमें उन्होंने इस सीजन में 5 हाफ सेंचूरी लगाई हैं |

इसके बाद राजस्थान के युवा ऑल राउंडर रियान पराग जो आईपीएल में ऑरेंज कैप में 6 वें नंबर पर रहें हैं पराग ने 12 मैच में 483 रन बनाऐ हैं जिसमें उन्होंने इस सीजन में 4 हाफ सेंचूरी बनाई हैं |

इसके बाद जॉस वटलर जो इस सीजन में अच्छे रन बनाएं हैं इन्होने 11 मैच में 359 रन बनाएं हैं जिसमें वटलर ने इस आईपीएल 2 शतक लगाए हैं |

इसके बाद राजस्थान के युवा ओपनर यशस्वी जैसवाल जिन्होंने 12 मैच में 344 रन बनाए हैं जजिसके 1 शतक और 1 हाफ सेंचूरी मारी हैं |

गेंदबाजी –

राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी भी बहुत मजबूत है राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल की हैं उन्होंने इस सीजन में 15 विकेट चटकाए हैं , दूसर नंबर पर ट्रेंट बौल्ट जिन्होंने इस सीजन में 11 विकेट लिए हैं और तीसरे नंबर आवेश खान जिन्होंने भी 11 विकेट चटकाए है जिस बाद संदीप शर्मा जिन्होंने भी इस आईपीएल में 10 विकेट चटकाए हैं |

पंजाब –

पंजाब का पिछला मैच रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ हुआ था जिसमें बैंगलोर ने पंजाब को 60 रन से हराया था , जो 9 मई को हुआ था |

बल्लेबाजी –

पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन शशांक सिंह ने बनाये हैं जिन्होंने 12 मैच में 168 के स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 3 हाफ सेंचूरी भी बनाई हैं इसके बाद पंजाब की तरफ से जॉनी बैनस्ट्रोक ने रन बनाए हैं जिसमें 10 मैच में 284 रन बनायें हैं जिसमे 2 हाफ सेंचूरी और 1 शतक है और तीसरे नंबर पर पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रभ्सिम्रण सिंह जिन्होंने 12 मैच में 257 रन बनायें हैं जिसमे 3 हाफ सेंचूरी हैं |

गेंदबाजी –

पंजाब की तरफ से गेंदबाज का दवादवा रहा हैं पंजाब के युवा गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन में पर्पल कैप के लिस्ट में दूसरे नंबर पर है वो उन्होंने मुम्बई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बराबर विकेट लिए हैं , बुमराह और हर्षल पटेल ने 20 – 20 विकेट हासिल किए हैं | फिर इसके बाद पंजाब के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं जिन्होंने इस सीजन में 16 विकेट चटकाए हैं फिर पंजाब के कप्तान स्पिनर सैम कारन ने 14 विकेट चटकाए हैं |

RR vs PBKS: हेड टू हेड रिकॉर्ड

राजस्थान और पंजाब आमने – सामने 25 बार भिड़ें हैं जिसमे राजस्थान ने 14 मैच जीते और पंजाब ने 11 बार मैच जीते हैं इसमें राजस्थान का का पक्ष भारी रहा हैं |

RR vs PBKS: आईपीएल T-20 मैच 65 वैदर रिपोर्ट

तापमान 36* डिग्री सेल्सियस
नमी 72 %
हव 3 KM/H
बारिश 4 % (थोड़े बादल )

 

RR vs PBKS: आईपीएल T-20 मैच 65 पिच रिपोर्ट

इस स्टेडियम में बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम ( गुवाहाटी ) के इस पिच में स्पिनर गेंदबाजों और बल्लेबाजो को मदत मिलती है और इस पिच पर रन चेंस करना ज्यादा आसान से क्र सकतें हैं इस पिच में रात में ओस गिरती है जिसमें पहले बल्लेबाजी करने से आसन है रन चेंस करना आसान हैं |और दूसरी पारी में गेंदाजी करना है मुश्किल होता हैं |

ये भी जाने

कुल आईपीएल मैच – 2 

पहले बल्लेबाजी करते – 2  जीते

दूसरी पारी गेंदबाजी – 0  जीते

पहली पारी औसत स्कोर – 155 रन

दूसरी पारी ओसता स्कोर – 142  रन

Average 1 st इनिंग स्कोर

इस पिच पर बड़ा स्कोर देखने को मिला है इस पिच का सबसे ज्याद हाई स्कोर 190 रन इस पिच का सबसे छोटा स्कोर 156 रन है वहीं पहली पारी का औसतन स्कोर80 रन है

पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड

पीछा करने वाली टीम की बात करे तो दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 136 रन आईपीएल की दूसरी पारी में औसतन स्कोर 126 रन है |

RR vs PBKS: आईपीएल T-20 मैच 65 इंजरी अपडेट

आईपीएल ने होने जा रहा मैच 65 में राजस्थान रॉयल और पंजाब किंग  की टीम में अभी तक कोई स्टार खिलाड़ी की इंजरी की अपडेट नही है अभी तक दोनों टीम में कोई चोटिल नही है |

RR vs PBKS: आईपीएल T-20 मैच 65 Probeble XI is Hot Picks for RCB vs LSG Dream 11 prediction and fantasy cricket’s app

Dream11 Fantasy Cricket app

MyTeam11 Fantasy Cricket app

My11Circle Fantasy Cricket app

Howzat Fantasy Cricket app

Vision11 Fantasy Cricket app

RR vs PBKS: आईपीएल T-20 मैच 65 में कप्तान और उपकप्तान किस को बनाये

कप्तान संजू सैमसन
उपकप्तना सैम कुरेन

 

RR vs PBKS: Suggested Playing XI Dream 11 Prediction Today Match and Dream11 team.

RR vs PBKS Dream 11 Prediction: टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट :  आईपीएल T-20 मैच 65

Keeper

संजू सैमसन

Batsman

शस्वी जयसवाल, टॉम कोहलरकैडमोर, संजू सैमसन , रियान पराग , जॉनी बेयरस्टो , प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा,

All Rounder

शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन , सैम कुरेन

Bowlers

रविचंद्रन अश्विन , सैम कुरेन , नवदीप सैनी , युजवेंद्र चहल , राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह,

RR vs PBKS: Future team of the match

राजस्थान रॉयल यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलरकैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, तनुष कोटियन, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी .

पंजाब किंग जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम कुरेन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन , हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, शिखर धवन, अथर्व तायदे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह .

 

Leave a Comment