SRH vs GT Dream 11 Prediction: टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 66

HELLO – दोस्तों आज हम बात करेंगे की SRH vs GT Dream 11 Prediction:  टुडे मैच  ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 66  जो 16 मई को दिल्ली में खेला जायेगा राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम , हैदराबाद और उसके बार में इस ब्लॉग में जानेगे |

Contents hide

SRH vs GT Dream 11 Prediction: टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 66.

SRH vs GT Dream 11 Prediction: टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 66
SRH vs GT Dream 11 Prediction: टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 66

SRH vs GT Dream 11 Prediction: टुडे मैच, आईपीएल T-20 मैच 66 डिटेल्स

DATE OR DATE 16/05/2024 ( गुरुवार,7:30 PM )
PLACE

राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम , हैदराबाद

TEEM

सनराइज़र्स हैदराबादvs गुजरात टाइटंस

LIVE MATCH जिओ सिनेमा , स्टार स्पोर्ट्स

SRH vs GT: आईपीएल T-20 मैच 66 प्रीव्यू

हैदराबाद और गुजरात की बात करें तो हैदराबाद को जीतना ज्यादा जरुरी हैं क्यू की प्लेऑफ में जगह बनाना जरुरी है वो दूसरे स्थान पर आना चाहेगी और गुजरात अपना सम्मान के लिए खेले गी |

हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैच खेलेगी हैदराबाद जो पॉइंट टेबल पर चौथे नंबर पर हैं अगर वो 16 मई को गुजरात से जीत जाती है तो हैदराबाद तीसरें स्थान पर पहुंचेगी , हैदराबाद ने अब तक 12 मैच में से 7 मैच जीत मिली है और 5 मैच में हार मिली हैं |

बल्लेबाजी हैदराबाद के बल्लेबाजी की बात करें तो हैदराबाद के बल्लेबाज काफ़ी अच्छी फॉर्म में चल रही हैं जिसमें पहले नंबर पर ट्रेविस हेड है जो 11 मैच में 201 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं , जिसमे इस सीजन में 1 सेंचूरी और बनाई हैं , इसके बाद हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जिन्होंने 12 मैच में 205 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए है , जिसमे 2 हाफ सेंचूरी बनाई हैं , इसके बाद हेइर्रीच क्लासेंब ने 12 मैच में 339 रन बनाए हैं जिसमे उन्होंने 3 हाफ सेंचूरी बनाई हैं |

गेंदबाजी हैदराबाद की गेदबाजी की बात करें तो T. Natarajan इस लिस्ट में सबसे उपर हैं उन्होंने 10 मैच में 15 विकेट चटकाए हैं और दूसरे नंबर पर पेट कमिंस है जिन्होंने 12 मैच में 14 विकेट लिए हैं और इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 12 मैच में 11 विकेट चटकाए हैं , जयदेव उनादकट ने 9 मैचों में 8 विकेट लिए हैं तथा मयंक मारकंडे ने 7 मैच में 8 विकेट लिए हैं |

गुजरात टाइटंस गुजरात की बात कर्ण तो गुजरात प्लेऑफ से बाहर हो चूकीं है वो अपनी लास्ट मैचों में जीत हासील करनी चाहेंगे गुजरात ने अपना पिछला मैच कोलकाता से बिना कोई गेंद डाले मैच कैंसिल कर दिया था |

बल्लेबाजी गुजरात की तरफ से सबसे ज्याद रन साईं सुधार्सन है जिन्होंने 12 मैच में 141 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए हैं जिसमे 1 शतक 2 हाफ सेंचूरी बनाए है इसके बाद गुजरात के कप्तान शुमभन गिल ने 12 मैच में 147 के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए हैं जिसमे 1 शतक 2 हाफ सेंचूरी हैं |

SRH vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड

सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस दोनों के बीच आमनेसामने 4 बार भिड़ें हैं जिसमे गुजरात ने 3 बार जीती हैं वहीं हैदराबाद 1 मैच जीती हैं |

SRH vs GT: आईपीएल T-20 मैच 66 वैदर रिपोर्ट

तापमान 35* डिग्री सेल्सियस
नमी 65%
हव 9 KM/H
बारिश 11 % (मौसम साफ हैं )

 

SRH vs GT: आईपीएल T-20 मैच 66 पिच रिपोर्ट

राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम , हैदराबाद का पिच एक बैटिंग पिच है ये पिच वैसे तो बल्लेबाज के लिए अनुकूल है ये खेल बड़ते बड़ते ये पिच स्पिनर गेंदबाजों को मदत करत हैं ये पहली परी में फास्ट गेंदबाजो को मदत मिलाती हैं फिर दूसरी पारी में स्पिनर को मदत मिलाती हैं |

ये भी जाने

कुल आईपीएल मैच – 72

पहले बल्लेबाजी करते – 32 जीते

दूसरी पारी गेंदबाजी – 40 जीते

पहली पारी औसत स्कोर – 199 रन दूसरी पारी ओसता स्कोर – 154 रन

Average 1st इनिंग स्कोर

इस पिच पर बड़ा स्कोर देखने को मिला है इस पिच का सबसे ज्याद हाई स्कोर 19 रन इस पिच का सबसे छोटा स्कोर 154 रन है वहीं पहली पारी का औसतन स्कोर160 रन है

पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड

पीछा करने वाली टीम की बात करे तो दूसरी इंनिग का एवरेज स्कोर 195 रन आईपीएल की दूसरी पारी में औसतन स्कोर 162 रन है |

SRH vs GT: आईपीएल T-20 मैच 66 इंजरी अपडेट

आईपीएल ने होने जा रहा मैच 66 में हैदराबाद और गुजरात की टीम में अभी तक कोई स्टार खिलाड़ी की इंजरी की अपडेट नही है अभी तक दोनों टीम में कोई चोटिल नही है |

SRH vs GT: आईपीएल T-20 मैच 66 Probeble XI is Hot Picks for SRH vs GT Dream 11 prediction and fantasy cricket’s app

Dream11 Fantasy Cricket app

MyTeam11 Fantasy Cricket app

My11Circle Fantasy Cricket app

Howzat Fantasy Cricket app

Vision11 Fantasy Cricket app

SRH vs GT: आईपीएल T-20 मैच 66 में कप्तान और उपकप्तान किस को बनाये

कप्तान ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा
उपकप्तना साई सुदर्शन , टी नटराजन

 

SRH vs GT: Suggested Playing XI Dream 11 Prediction Today Match and Dream11 team

Dream11 Fantasy Cricket app

SRH vs GT Dream 11 Prediction: टुडे मैच, ड्रीम11 टीम टुडे, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स , प्लेयिंग XI, पिच रिपोर्ट इंजरी अपडेट, वैदर रिपोर्ट : आईपीएल T-20 मैच 66

Keeper

हेनरिक क्लास (विकेटकीपर)

Batsman

ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन , शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड

All Rounder

शाहबाज़ अहमद , राहुल तेवतिया, राशिद खान

Bowlers

भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन , राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी

SRH vs GT: Future team of the match

सनराइज़र्स हैदराबाद ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लास (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन

गुजरात टाइटंस शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment